ब्लैक लहंगे में सपना चौधरी ने करीना कपूर को कर दिया फेल, हाथों में चूड़ा और आंखों में लेंस लगाए बिखेरा जलवा, सपना ने कहा – मैं अंदर से टूट गयी… वायरल फोटो

0
31

मुंबई / हरियाणवी डांसर  सपना चौधरी का साल 2020 खुशियों से भरा रहा। बीते साल शादी और मां बनने का एहसास दोनों सपना चौधरी को मिला |   इस दौरान उन्हें ट्रोल होने का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने खुद को टूटने नहीं दिया और हिम्मत बनाई रखी। सपना चौधरी की हिम्मत और सहन शक्ति का ही फल है कि आज वो उस मुकाम पर है, जहां लोग पहुंचने के सपने देखते है।

इसी बिच सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। सपना के  इस फोटो में ब्लैक लंहगे में करीना कपूर के लुक को भी पछाड़ती नजर आ रही है। सपना चौधरी ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। सपना  ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘इस साल, मैं हारी, मैं जीती, मैं रोई, मैं मुस्कुराई, मैं अंदर से टूटी गयी… लेकिन फिर भी मैं दोबारा उठकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए तैयार हो गई।’ इसके आगे सपना चौधरी ने अपने फैंस को न्यू ईयर विश भी किया।

सपना चौधरी के इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है। ब्लैक लहंगे में वाकई सपना बेहद खूबसूरत लग रही है। उनके लुक को लोग करीना कपूर के ब्लैक लंहगे के लुक से बेहतर बता रहे है और कमेंट के जरिए उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने उन्हें ‘सिंड्रेला’ कहा, तो वहीं दूसरे यूजर ने उन्हें खूबसूरत परी कहकर तारीफों से नवाजा। आपको बता दें कि हाल ही में सपना चौधरी ने एक और फोटो शेयर की थी और लिखा था, ‘जोर लगा लो जितना, ये तो बस शुरुआत है, तु्म्हारे ही मुंह से कहलवा दूंगी, क्या बात क्या बात है।’

ये भी पढ़े : अजब प्यार की गजब कहानी : फिल्म जुदाई की तरह इस महिला ने प्रेमी को पाने के लिए लुटा दी अपनी सारी दौलत, प्रेमी की पत्नी के साथ किया समझौता, हैरात में लोग, जाने पूरा मामला