पुलिस वीरता पदक से सम्मान होंगे सन्तोष बघेल बस्तर बीजापुर सुकमा के लिए गौरव की बात

0
4

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / सरहानीय सेवा के लिए वीरता पुलिस पदक 9 पुलिसकर्मियों को दिया जायेगा पुलिस वीरता पदक गृहमंत्रालय की तरफ से जारी सूची में अदम्य साहस व वीरता के लिए दिया जाने वाला वीरता पुलिस पदक सुकमा में तैनात जांबाज ASI सन्तोष बघेल के नाम वीरता पदक से सम्मान किया जायेगा । जिसमें सुकमा के ASI सन्तोष बघेल लगातार नक्सलियों के गढ़ में रहकर अपनी सेवा दे रहे हैं । जहां बस्तर के जंगलों में हर कदम पर मौत मंडराते रहता है ऐसे में बस्तर में 2005 से लगातार नक्सलियों के खिलाफ नक्सलमुक्त बस्तर बनाने बहादुरी के साथ अपनी भूमिका निभाते हुए अपनी साहस से लोहा मनवा रहे है । अदम्य साहस के साथ सन्तोष बघेल के साहस की चर्चा सुकमा जिले में सोशल में उन्हें बधाई देकर कर रहे हैं । यह सम्मान 15 अगस्त को राजधानी रायपुर में राज्यपाल के हांथो दिया जाना है ।

नक्सलियों के खिलाफ सफल ऑपरेशन के मास्टर माइंड हैं संतोष बघेल

बस्तर के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ रणनीति बनाने में भी सफल माने जाते हैं । 2005 से पुलिस प्रशासन में सेवा दे रहे सन्तोष बघेल के नाम तीन अन्तर्राज्यीय ऑपरेशन के लिये सम्मान भी किया गया है । जिसमें अभी तक लगातार 3 बार आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिल चुका है । वहीं नक्सलियों के खिलाफ रणनीति की बात की जाए तो नक्सलियों के खिलाफ करीब 100 से ज्यादा नक्सली ऑपरेशन के नेतृत्व कर चुके हैं जिसमें करीब 40 नक्सलियों को ढेर करने में सफलता हासिल की गई है । ऐसे में सन्तोष बघेल की रणनीति को हमेशा से सफल माना जाता है ।

एएसआई सन्तोष बघेल के बारे में जाने तो बस्तर के अति नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के रहने वाले हैं । पुलिस वीरता पदक से सम्मान होना सन्तोष बघेल के साथ साथ बीजापुर, सुकमा साथ ही बस्तर के लिये गौरव की बात है । पुलिस वीरता पदक सुकमा जिले में पहली बार सन्तोष बघेल को दिया जा रहा है ऐसे में सुकमा के नाम पुलिस वीरता पदक का मिलना जिले के लिये भी गौरव की बात है ।