सांता क्लॉज और एल्फ ने पकड़ा ड्रग डीलर को , क्रिस्मस के पूर्व नशेड़ियों पर कसने लगी नकेल , सांता क्लॉज बने पुलिसकर्मियों ने तस्करों के घरों में घुसकर दी दबिश , सरगना गिरफ्तार 

0
7

नई दिल्ली / क्रिसमस के पूर्व सांता क्लॉज की धूम है | इसके साथ ही क्रिसमस पार्टियों में ड्रग्स के बढ़ते चलन की रोकथाम के लिए पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है | दरअसल कई इलाकों में ड्रग्स तस्करी के कारोबार ने अपनी जड़े जमा ली है | लिहाजा पुलिस के दो अंडरकवर पुलिस ऑफिसर्स ने सांता क्लॉज का भेष धरा | वे कुछ समय एल्फ की तरह ड्रेसअप में भी नजर आये | उनके निशाने पर एक कुख्यात ड्रग डीलर था |  लंबे अरसे से वो फरार चल रहा था |

पुलिस को सूचना मिली थी कि ड्रग्स तस्कर ने इन दिनों अपने एक खास ठिकाने में डेरा डाला हुआ है | लिहाजा पुलिस के दोनों अंडरकवर आफिसर्स ने सांता क्लाज का रूप धरकर उस इलाके में रैकी शुरू की | वे कई कई घरों में गए | गली कूचो में घूमने फिरने और बच्चों को टाफियां देने के बाद आखिरकर उस ठिकाने तक पहुंच गए जहां इस तस्कर ने शरण ली हुई थी |  दोनों अफसरों ने अपनी इसी वेशभूषा में एक घर का रुख किया | भीतर दाखिल होने के बाद उनकी नजर एक कमरे में आराम फरमा रहे ड्रग डीलर पर पड़ गई | दोनों सांता क्लॉज फौरन सक्रीय हो गए | उन्होंने पहले कंट्रोल रूम फोन किया और फ़ोर्स बुलवाई | देखते ही देखते उन्होंने उस ड्रग डीलर को अपने कब्जे में ले लिया | 

बताया जाता है कि घटना पेरू की है | दोनों अफसर पेरू पुलिस की एंटी ड्रग्स स्कवॉड का हिस्सा हैं | इस ऑपरेशन के दौरान इनमें से एक ऑफिसर सांता क्लॉज बना था | जबकि दूसरा एल्फ बना था | अमेरिकी, आयरिश और ब्रिटिश कल्चर में क्रिसमस एल्फ एक ऐसा प्राणी होता है जो सांता क्लॉज के साथ नॉर्थ पोल पर रहता है और एक हेल्पर के तौर पर सांता की मदद करता है | बताया जाता है कि जिस वक्त ड्रग्स डीलर को गिरफ्तार किया गया उस दौरान बस्ती में भीड़ लग गई | मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियों बनाया और वायरल कर दिया |