महापौर पद के प्रबल दावेदार संजय श्रीवास्तव की करारी हार , कांग्रेस के अमितेश भारद्वाज ने 688 वोटों से हराया | 

0
12

रायपुर / भाजपा के दिग्गज नेता और आरडीए के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव चुनाव हार गए हैं।यहां कालीमाता वार्ड से कांग्रेस की बड़ी जीत मिली है और बीजेपी के संजय श्रीवास्तव हार गए हैं। संजय श्रीवास्तव को इस वार्ड से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी अमितेश भारद्वाज ने हराया है। अमितेश भारद्वाज ने 688 से वोट से जीत दर्ज की है। बता दें कि संजय श्रीवास्तव भाजपा की ओर से महापौर पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। 

पहली बार चुनाव लड़ रहे अमितेश ने बताया कि वोटों की गिनती की शुरुआत से ही वे बढ़त बनाए हुए थे | बता दें कि भाजपा की ओर से संजय श्रीवास्तव महापौर पद के प्रबल दावेदार थे | जिला चुनाव समिति की बैठक में बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव चुनाव लड़ने के लिए अड़ गए थे | नामों पर आम सहमति नहीं बनी थी | आखिरकर बाद में पार्टी ने अंतिम समय में उन्हें टिकट दिया था |