Friday, September 27, 2024
HomeTechnologySamsung लाया कम कीमत में तगड़ी बैटरी वाला 5G Smartphone, डिजाइन भी...

Samsung लाया कम कीमत में तगड़ी बैटरी वाला 5G Smartphone, डिजाइन भी एकदम झक्कास

सैमसंग गैलेक्सी एम15 5जी प्राइम एडिशन की कीमत भारत में बता दी गई है. यह फोन Galaxy M15 5G जैसा ही है, जो इस साल अप्रैल में लॉन्च हुआ था. Galaxy M15 5जी प्राइम एडिशन में आपको चार साल तक एंड्रॉइड अपडेट मिलेंगे, एक सुपर एमोलेड 120 हर्ट्ज डिस्प्ले और तीन कैमरे पीछे की तरफ होंगे. आइए जानते हैं Samsung Galaxy M15 5G की कीमत और फीचर्स…

सैमसंग गैलेक्सी एम15 5जी प्राइम एडिशन तीन मॉडल में आता है. सबसे कम दाम वाला मॉडल 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला है और इसकी कीमत 10,999 रुपये है. 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 13,499 रुपये है. आप इस फोन को Amazon India, Samsung.com या किसी अच्छे मोबाइल स्टोर से खरीद सकते हैं. यह फोन तीन रंगों में आता है – ब्लू टोपाज, सेलेस्टियल ब्लू और स्टोन ग्रे.

गैलेक्सी एम15 5जी प्राइम एडिशन में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो बहुत अच्छा दिखता है और 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है, जिससे स्क्रीन बहुत स्मूथ लगती है. इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट है, जो बहुत तेज है. आप इसमें 8GB तक का वर्चुअल रैम भी बढ़ा सकते हैं और 1TB तक का स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं.

गैलेक्सी एम15 5जी प्राइम एडिशन में पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं – 50MP का मेन कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा. सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा है. इस फोन में 6,000mAh की बैटरी है, जो 25W की स्पीड से चार्ज होती है. इस फोन में एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है, और आपको इसमें चार साल तक एंड्रॉइड अपडेट और पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में है, इसमें हेडफोन जैक है और इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है.

Bureau Report
Bureau Reporthttp://www.newstodaycg.com
PUBLISHER/DIRECTOR/EDITOR – SUNIL NAMDEO, ADDERESS – NEAR SHWETA SCHOOL,NEW RAJENDRA NAGAR , RAIPUR CG 492001 , MOBILE NO.- 9993938461
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img