संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार यानी आज से जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा 12 मार्च को अनुमति दिए जाने के बाद संभल जामा मस्जिद की सफेदी शुरू हो गई है।
एएसआई को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। ASI की टीम शनिवार को मस्जिद की रंगाई कराने पहुंची थी, तब नाथ संप्रदाय के महंत ने हरे रंग पर आपत्ति जताई। नाथ संप्रदाय के एक महंत ने मस्जिद को भगवा रंग से रंगने की मांग की। जबकि मस्जिद कमेटी के वकील ने कहा कि रंगाई-पुताई के लिए पहले की तरह हरा, सफेद और गोल्डन रंग का ही इस्तेमाल होगा।