Sambhal: अलविदा जुमे की नमाज को लेकर संभल शहर में हाई अलर्ट, सड़क और छतों पर नमाज न पढ़ने की दी गई हिदायत

0
37

Sambhal: अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। संभल शहर में सबसे ज्यादा चौकसी की जाएगी। सड़क और छतों पर नमाज नहीं पढ़ने की हिदायत पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पीस कमेटी की बैठक में दे चुके हैं। अब एहतियाती तौर पर चौकसी बरती जा रही है। पीएसी और आरआरएफ के साथ थानों की फोर्स को तैनात किया जाना है।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर एहतियाती तौर पर सतर्कता बरती जा रही है। पीएसी और आरआरएफ की दस कंपनी सुरक्षा में लगाई गई हैं। थानों और पुलिस लाइन से भी फोर्स को मुस्तैद किया गया है। सभी से पीस कमेटी की बैठक में अपील की जा चुकी है कि वह शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाएं। सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है। यदि कोई माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरे इलाके में ड्रोन से भी निगरानी कराई जानी है। अधिकारी भी इलाके में भ्रमणशील रहेंगे।

संभल कोतवाली में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में एएसपी श्रीश्चंद्र ने कहा था कि अलविदा जुमा और ईद की नमाज शांतिपूर्ण से अदा की जाए, लेकिन छत व सड़कों पर कोई नमाज अदा करने के लिए जमा नहीं होगा। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यही नियम ईद की नमाज के दौरान भी लागू रहेगा। इसके लिए पुलिस की लगातार निगरानी रहेगी।

होली से लेकर ईद तक पुलिस-प्रशासन ने लगातार कार्रवाई की है। शहर में 1800 लोग पाबंद किए जा चुके हैं। इसमें सांसद जियाउर्रहमान बर्क व उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क भी शामिल हैं। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि लगातार पाबंद करने की कार्रवाई की गई है। यह एहतियाती तौर पर कार्रवाई है। होली से पहले भी कार्रवाई की गई थी। अब ईद को लेकर भी कार्रवाई हुई है। कोई भी माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।