इस सेवा को सलाम कैंसर से पीड़ित रहकर भी 15 किलोमीटर साइकिल में जा कर अपनी सेवा में रही स्वास्थ्य संयोजिका के निधन पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

0
7

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / सुकमा जिला के कुन्ना ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य संयोजिका के रूप में सेवा दे रहे पुष्पा तिग्गा की के निधन पर मुख्यमंत्री ने अपनी संवेदना व्यक्त की है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले के कुन्ना क्षेत्र में कार्यरत रही स्वास्थ्य संयोजिका पुष्पा तिग्गा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कार्यों को अविस्मरणीय बताया। मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीटर के माध्यम से अपने संदेश में कहा कि सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुन्ना में 15 किमी साइकिल चलाकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वालीं स्वास्थ्य संयोजिका पुष्पा तिग्गा जी हम हमारे बीच नहीं रहीं। कभी न हारने वाली छत्तीसगढ़ की ये फ्लोरेंस नाइटिंगेल कैंसर से जंग हार गयीं।

ये भो पढ़े : रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले एक्टर का निधन, अरुण गोविल और सुनील लहरी ने जताया शोक

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को कोटि-कोटि नमन किया। उन्होंने कहा कि 2 साल से कैंसर से जूझते हुए भी अपनी स्वास्थ्य सेवाएं जारी रखना उनके सेवाभाव को और एक अजेय योद्धा के प्रतीक को दर्शाता है। कुछ दिन पहले मुझे उन्हें सम्मानित करने का सौभाग्य मिला था। आपकी द्वारा की गई मानवता की यह सेवा अनंतकाल तक छत्तीसगढ़ में गूंजती रहेगी।