जज्बे को सलाम: पायलट पति शहीद हुए तो एक साल में इंडियन एयरफोर्स में शामिल हुई पत्नी, बनी फ्लाइंग ऑफिसर, इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट कर आई थी सुर्खियों में

0
12

नई दिल्ली / अगर ठान लो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। इस लाइन को एक बार फिर सही साबित किया है | भारतीय वायुसेना के शहीद पायलट स्क्वॉड्रन लीडर से अबरोल की पत्नी गरिमा ने गरिमा अबरोल वायुसेना ऑफिस बन गई है | समीर अबरोल पिछले साल 1 फरवरी को मिराज -2000 लड़ाकू विमान क्रैश होने से शहीद हो गए थे | पति की शहादत गरिमा का हौसला कमजोर नहीं कर सकी और वह एक साल के भीतर वायुसेना का हिस्सा बन गई | गरिमा अबरोल एयरफ़ोर्स अकादमी से पास आउट के बाद फ़्लाइंग ऑफिसर बनी है | हैदराबाद के डुंडीगल में पासिंग आउट परेड में वह भी शामिल थी |

दरअसल, शहीद समीर अबरोल की पत्नी गरिमा अबरोल एयरफोर्स अकेडमी से पास आउट हो गई हैं और वह फ्लाइंग ऑफिसर बन गई हैं। डिफेंस पीआरओ शिलॉन्ग ने रविवार को यह जानकारी दी। हैदराबाद के डुंडीगल में शनिवार को एयरफोर्स एकेडमी में हुई पासिंग आउट परेड में गरिमा अबरोल भी शामिल थीं, जहां केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे।

ये भी पढ़े : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन पर छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय राजकीय शोक, सभी शासकीय भवनों में आधे झुके रहेंगे राष्ट्रीय ध्वज , राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा अंतिम संस्कार

उन्होंने पति की मौत के बाद इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखकर गरिमा सुर्खियों में रहीं थीं। उन्होंने दुर्घटना के लिए पुराने विमान और सरकारी रवैये को दोषी ठहराया था। उन्होंने लिखा था, ‘कितने और पायलटों को इस बात के लिए कुबार्नी देनी होगी जिससे इस सिस्टम के लोगों को एहसास हो कि कुछ गलत हुआ है। आपको जगाने के लिए कितने और पायलटों को अपनी जान देनी होगी?’गाजियाबाद निवासी समीर से गरिमा की शादी 2015 में हुई थी। पेशे से फीजियोथेरेपिस्ट गरिमा ने पति की मौत के बाद वायुसेना में शामिल होने का फैसला किया। उन्होंने एएफएसबी वाराणसी से एसएसबी की परीक्षा पास की।