‘सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा…’ लॉरेंस ने फिर भेजी जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस के पास आया मैसेज, मचा हड़कंप….

0
80

मुंबई: बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान पर लगातार खतरा मंडरा रहा है. जानकारी के मुताबिक अब मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज मिला है. इस मैसेज को खुद लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के करीबी ने भेजा है. जिसमें सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मैसेज में लिखा है कि इसको हल्के में ना लें, वरना सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा. इसके साथ ही इस बिश्नोई गैंग से दुश्मनी खत्म करने के लिए भाईजान से 5 करोड़ की मांग की गई है.

सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस को ये धमकी भरा मैसेज व्हाट्सएप नंबर पर आया है. जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ सलमान खान की दुश्मनी खत्म कराने के लिए 5 करोड़ मांगे गए हैं. साथ ही ये भी कहा कि अगर वो इसे हल्के में लेगा को सलमान खान का हाल करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा. इस धमकी भरे मैसेज ने अफरा तफरी मचा दी है.

कांग्रेसी कार्यकर्ता ने पुलिस कांस्टेबल उसकी पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट, छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बिगाड़ने के पीछे पूर्व मुख्यमंत्री बघेल का हाथ…

इस मैसेज के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है. सलमान खान को ये धमकी उस वक्त मिली है जब हाल ही में उनके जिगरी दोस्त बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. ये वही बिश्नोई गैंग है जो लंबे वक्त से भाईजान को जान से मारने की धमकी देता आ रहा है. हालांकि बाबा सिद्दीकी की मौत से पहले ही भाईजान को Y + सिक्योरिटी मिली है. लेकिन इसमें अब सुरक्षा का एक और घेरा बढ़ा दिया गया है.

बाबा की मौत की खबर सलमान को जैसे ही मिली तो तुरंत वो अस्पताल के लिए रवाना हुए थे. उस वक्त सामने आई फोटोज में दबंग खान काफी परेशान नजर आए और आंखें नम दिखी. जिसने फैंस को परेशान कर दिया. उस वक्त ऐसी खबरें भी आईं कि सलमान बाबा की मौत के बाद रात भर ठीक से सो भी नहीं पाए थे.