सलमान खान की फिटनेस के चर्चे रहते हैं. वो रोजाना वर्कआउट करना नहीं भूलते हैं. उनकी बॉडी को देखकर लोग उनसे इंस्पिरेशन लेते हैं. सलमान देखने में एकदम फिट लगते हैं मगर 2011 में वो ऐसी बीमारी के शिकार हो गए थे. जिसमें उन्हें सुसाइड करने के ख्याल आते थे. उन्हें इतना दर्द होता था कि जिसे बर्दाश्त कर पाना भी मुश्किल है.
सलमान ने अपनी इस बीमारी के बारे में फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के दौरान खुलासा किया था. उन्होंने बताया था उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया गंभीर बीमारी थी. इस बीमारी में उन्हें चेहरे की नसों पर बहुत ज्यादा दर्द होता था. इस बीमारी के बारे में पता चलने के बाद सलमान अमेरिका चले गए थे और वहां जाकर सर्जरी करा ली थी.
ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया में अचानक से बहुत तेज दर्द होने लगता है. ये चुभने वाला दर्द होता है. सलमान को इसमें इतना दर्द होता था कि वो बर्दाश्त नहीं कर पाते थे. ये दर्द ऐसा होता है कि जैसे इलैक्टिक शॉक लग रहे हो. इस बीमारी में सलमान को चिल्लाने और गुस्सा करने से मना किया गया था क्योंकि इससे उनके दिमाग की नस फटने का डर रहता था.
इस बीमारी में इतना तेज दर्द होता है कि इंसान को दर्द की वजह से सुसाइड के विचार आने लगते हैं क्योंकि इस दर्द को सहना बहुत मुश्किल होता है. बता दें इस बीमारी के लिए सलमान ने अमेरिका जाकर नर्व सर्जरी कराई थी. जिसके बाद से अब वो ठीक हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की ईद पर सिकंदर रिलीज हुई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आई हैं.