धनतेरस पर फिर मिली सलमान खान को धमकी, पैसों की भी मांग, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के ऑफिस में आया ‘खतरे का कॉल’

0
49

सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. धनतेरस पर सलमान खान से जुड़ी ये खबर सामने आई है. इतना ही नहीं, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें फोन पर ये धमकी दी गई है. उनसे पैसों की भी मांग की गई. इस मामले में पुलिस ने नोएडा के एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है. आरोपी का नाम गुफरान बताया गया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह धमकी जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित पब्लिक रिलेशन ऑफिस में आई. धमकी भरा कॉल बीते शुक्रवार शाम को आया था. ऐसा बताया जा रहा है कि फोन ऑफिस के व्हाट्स ऐप पर शख्स ने जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं, पैसे की मांग भी की गई. फिलहाल इस मामले में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

पेजर ब्लास्ट के बाद बढ़ीं Motorola की मुश्किलें! इस देश ने बैन कर दिए सारे फोन, पढ़ें पूरा मामला

फिलहाल इस केस में एक 20 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने आरोपी को नोएडा से दबोचा है और अभी तक पूछताछ में किसी भी गैंग से उसका संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है. मुंबई पुलिस बांद्रा से नोएडा आई और नोएडा के सेक्टर 39 थाना इलाके के सेक्टर 106 से गुफरान उर्फ तैयब को गिरफ्तार किया जिसकी उम्र करीब 20 साल है. ये बरेली का रहने वाला है. मालूम हो, कुछ दिन पहले ही सलमान खान को धमकी देते हुए 5 करोड़ की मांग की गई थी जिसके बाद पुलिस ने झारखंड से आरोपी को दबोचा था.

दशहरा वाले दिन जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी को गोलियों से भून दिया गया था. इस हत्या के पीछे जेल मं बंद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ बताया गया था. वहीं सलमान खान को भी लगातार धमकियां मिलती रही है. वह फिलहाल y+ सिक्योरिटी में हैं जहां 3 लेयर में उन्हें सुरक्षा दी जा रही है.

हाल में ही खबरें सामने आई थीं कि जब सलमान खान के अजीज दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी तो एक्टर खासा परेशान हो गए थे. वह इतनी चिंता में थे कि वह पूरी रात सो नहीं पाए थे. बाबा के बेटे जीशान को लगातार कॉल कर रहे थे.