Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ की सरकारी शराब दुकानों में घटिया शराब की बिक्री जोरो पर,...

छत्तीसगढ़ की सरकारी शराब दुकानों में घटिया शराब की बिक्री जोरो पर, रोजाना लाखों की कमाई, महासमुंद में शराब में मिलावट करते 10 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर अरविन्द यादव 

छत्तीसगढ़ में सरकारी शराब दुकानों में मिलावटी शराब बेचने का गोरखधंधा ज्यादातर दुकानों में अपनी जड़े जमा चूका है | इन दुकानों से ग्राहकों को घटिया शराब मुहैया हो रही है | वही दूसरी और आबकारी अमला उन्ही दुकानों पर दबिश दे रहा है | जहाँ ग्राहकों के सामने ही उनकी आँखों में धूल झोका जा रहा है | अपनी ओर से दुकानों की तहकीकात करने के बजाये आबकारी अमला शिकायत मिलने पर ही बा मुश्किल उन दुकानों का रुख करता है | ताजा मामला महासमुंद की एक शराब दुकान का है | जहाँ कई महीनों से घटिया शराब सरकारी संरक्षण में बिक रही थी | लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्यवाही अब जाकर की है | हालाँकि इस कार्रवाई से सरकार की छबि ख़राब करने वाले तत्वों में हड़कंप है | 


महासमुंद में एक शासकीय शराब दुकान में शराब में मिलावट करते दस आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों से भारी मात्रा में नकली ढ़क्कन, होल मार्का, स्टीकर, खाली बोतल एवं दो पेटी शराब जब्त हुआ है | पुलिस इन आरोपियों पर आबकारी एक्ट की धारा 49 व धारा 409 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है ।


आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि शहर के नयापारा स्थित शासकीय मदिरा दुकान में अलर्ट कमाण्डोस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी चोरी छिपे भी शराब बेच रहे हैं । सूचना की तस्दीक करने के बाद आबकारी विभाग ने पुलिस को भी सूचना दिया । पुलिस व आबकारी विभाग ने संयुक्त छापेमारी की तो शासकीय मदिरा दुकान में दस लोग ऐसे पाये गये, जो शराब की असली पेटी खोलकर उसमे मिलावट कर रहे थे। पुलिस ने सभी 10 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है ।


बताया जाता है कि राज्यभर में सरकारी शराब दुकानों से सुनियोजित रूप से मिलावटी शराब भी बेचीं जा रही है | इसके लिए गिरोह ने पैकिंग मशीन और कई कैमिकल भी अपने कब्जे में रखे है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img