दुर्ग/रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मोहन नगर थाने की टाउन इंस्पेक्टर नवी मोनिका पाण्डेय को अचानक लाइन अटैच कर दिया गया है। मामला इलाके में गांजे की तस्करी और बिक्री से जुड़ा बताया जाता है। जानकारी के मुताबिक मोहन नगर थाना क्षेत्र से एक शिकायतकर्ता गांजा लेकर आईजी ऑफिस पहुंच गया था। सूत्रों के मुताबिक इस शख्स ने इलाके में संचालित अवैध कारोबार को लेकर कई तथ्य पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक को सौंपे थे।
बताते है कि घटनाक्रम से रूबरू होने के बाद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने टीआई को सीधे लाइन अटैच कर दिया है। हालांकि आदेश में तबादले का कारण प्रशासनिक बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक 3 दिसंबर की शाम मोहन नगर इलाके में संचालित अवैध कारोबार का पुलिंदा लेकर एक शख्स दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग के पास पहुंचा था।
उसने इलाके की थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया था। इसके बाद तत्काल नवी मोनिका पाण्डेय को लाइन अटैच करने का आदेश जारी कर दिया गया है। मोनिका पाण्डेय काफी लंबे समय से दुर्ग में पदस्थ है। उनके खिलाफ शिकायत और फौरी आदेश पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।