हिन्दू देवी – देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाली अभिनेत्री सायनी घोष सेक्स वर्कर ? बीजेपी सांसद ने इस एक्ट्रेस को SEX वर्कर करार देकर पोल खोलने की दी चेतावनी, मचा बवाल

0
16

कोलकाता / अभिनेत्री सायनी घोष पर सेक्स वर्कर होने का इल्जाम लगा है। यह आरोप किसी आम शख्स ने नहीं बल्कि बीजेपी सौमित्र खान ने लगाया है। उन्होंने उनकी पोल खोलने की भी चेतावनी दी है। दरअसल शिवलिंग और देवी सरस्वती को लेकर किए गए अभद्र टिप्पणी के बाद अभिनेत्री सायनी घोष चर्चा में है। भारतीय जनता पार्टी सांसद सौमित्र खान ने उन्हें सेक्स वर्कर बताया है। पूर्व बर्दवान जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने कहा कि सायनी घोष जैसे कुछ आर्टिस्ट शिवलिंग और मां सरस्वती को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हैं और विवादित बातें करते हैं। मैं ऐसा मानता हूं कि माता सरस्वती और शिवलिंग का अपमान करने वाले लोग ही असल में सेक्स वर्कर हैं।

बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने कहा, ‘फिल्म अभिनेत्री सायनी घोष ने देवी सरस्वती को सेक्स वर्कर कहा है, मैं कहता हूं कि सायनी घोष ओरिजिनल सेक्स वर्कर हैं और ये कहने के लिए मेरे खिलाफ चाहे तो आप केस कर सकते हैं | ममता बनर्जी को जवाब देने का समय आ गया है, नहीं तो एक भी मंदिर नहीं रहेगा |’

बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने बेरोज़गारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी का आड़े हाथों लेते हुए जोरदार हमला किया | उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी तो सिर्फ साइकिल दे रही है, लेकिन हम लोग सत्ता में आएंगे तो प्रत्येक घर में स्कूटी और प्रत्येक घर में एक नौकरी देने की व्यवस्था करेंगे |