मुंबई: Saif Ali Khan: सैफ अली खान की सेहत में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक अगर वह ठीक महसूस करेंगे तो उन्हें तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। लीलावती अस्पताल के चीफ न्यूरो सर्जन डॉ. नितिन डांगे ने बताया कि चाकू पीठ में दो मिमी और धंस गया होता तो मुश्किल हो सकती थी।
सैफ पर हमला करने वाले की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी है। रात में बेवजह घूमने वाले लोगों की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। साथ ही, जिन लोगों के नाम पहले से पुलिस रिकॉर्ड में हैं, उन्हें भी पूछताछ के लिए थानों में बुलाया जा रहा है। पुलिस पूछताछ के दौरान सीसीटीवी फुटेज में कैद आरोपियों की तस्वीर भी दिखा रही है। बीती रात पुलिस 15 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई।
अभिनेता सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर से लीलावती अस्पताल पहुंचाने वाला रिश्का चालक बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंच गया है। पुलिस उससे इस घटना को लेकर पूछताछ करेगी।