सीताहरण को लेकर विवादित बयान देने बाद आखिरकार सैफ अली खान ने मांगी माफी, सोशल मीडिया में लोगो ने किया था जमकर ट्रोल

0
7

इंटरटेनमेंट डेस्क / एक इंटरव्यू में सीताहरण को लेकर विवादित बयान देने पर धार्मिंक भावनाएं आहत करने को लेकर विवादों में घिरे अभिनेता सैफ अली खान ने रविवार को माफी मांगी है। सैफ अली खान ने कहा कि भगवान राम हमेशा मेरे लिए धार्मिंकता और वीरता के प्रतीक रहे हैं। सीताहरण और रावण के कृत्य को लेकर मैंने जो भी कहा उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।

गौरतलब है कि सैफ ने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान अपनी फिल्म आदिपुरुष के बारे में बात करते हुए रावण के किरदार को दिलचस्प बताते हुए बदले की भावना में सीता हरण को न्यायसंगत दिखाए जाने की बात कही थी। इसके बाद से सैफ अपने बयान की वजह से विवादों में घिर गए थे।

सोशल मीडिया पर भी सैफ को लोगों ने ट्रोल किया था। इस फिल्म में सैफ रावण का किरदार निभा रहे हैं। भाजपा नेता राम कदम ने भी ट्विटर पर फिल्म के निर्देशक ओम राउत को टैग करते हुए सैफ के इस बयान पर आपत्ति जताई थी।

मेरी ऐसी मंशा नहीं थी

रविवार को एक बयान जारी करते हुए सैफ ने आहत हुए लोगों से माफी मांगी है। बयान में उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि मेरे एक साक्षात्कार के दौरान कही गई बातों से लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। मेरी मंशा ऐसा करने की नहीं थी। मैं अपना बयान वापस लेता हूं। इससे आहत हुए लोगों से भी माफी मांगता हूं। मेरे लिए भगवान राम हमेशा ही धार्मिंकता और वीरता के प्रतीक रहे हैं। आदिपुरुष बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है। भगवान राम के चरित्र का चित्रण करती इस फिल्म में प्रभास राम का किरदार निभा रहे हैं।

सैफ ने दिया था ये बयान

सैफ अली खान ने पहली बार ‘आदिपुरुष’ में अपनी भूमिका के बारे में बात की और खुलासा किया कि निर्देशक ओम राउत ने दुष्ट चरित्र को मानवीय और मनोरंजक बना दिया है। सैफ अली खान ने कहा- “एक राक्षस राजा की भूमिका निभाना दिलचस्प है, इसमें कम सख्ती है। लेकिन हम उसे मनोरंजन से भरपूर बना देंगे। इसमें दिखाया जाएगा कि सीता के अपहरण और राम के साथ युद्ध जायज था, क्योंकि लक्ष्मण द्वारा रावण की बहन सूर्पनखा की नाक काट दी थी।”