Maharashtra beating of monks : साधुओं की बेरहमी से पिटाई,ग्रामीणों ने समझा “बच्चा चोर” , गाड़ी से उतारा और बरसाए लाठी-डंडे

0
6

सांगली : महाराष्ट्र के सांगली गांव में यूपी के 4 साधुओं की बच्चा चोरी के शक में यहाँ के ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई कर दी | उत्तर प्रदेश के रहने वाले चार साधु एक कार में कर्नाटक के बीजापुर से मंदिर शहर पंढरपुर की ओर जा रहे थे। गांव के एक मंदिर में वे रुके रात्रि विश्राम के बाद सुबह उन्होंने यात्रा फिर से शुरू किया | गांव से निकलते समय उन्होंने एक लड़के से रास्ता पूछा । इससे कुछ स्थानीय लोगों को संदेह हुआ कि वे बच्चों का अपहरण करने वाले आपराधिक गिरोह का हिस्सा हैं।

इसके बाद कुछ ग्रामीण गाड़ी से उतारकर साधुओं के ऊपर लाठी डंडे बरसाने लगे।इस मारपीट का वीडियो ग्रामीणों ने वायरल कर दिया | मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले को संभाला | पुलिस ने पूछताछ में पाया कि साधु वास्तव में उत्तर प्रदेश के एक ‘अखाड़े’ के सदस्य थे। 

इस पुरे घटनाक्रम पर सांगली के एसपी ने बताया कि ये चारों साधु यूपी के रहने वाले हैं और पंढरपुर दर्शन के लिए जा रहे थे | यहां पर स्थानीय लोग इनकी भाषा नहीं समझ पाए जिस वजह से लोगों ने इनको बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी |

हालांकि, सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची उमदी पुलिस ने घायल साधुओं का इलाज कराया | लेकिन वो वहां से बिना शिकायत दर्ज कराए ही चले गए और लिखित शिकायत नहीं मिलने की वजह से पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की | जिले के एसपी ने भी वीडियो वायरल होने के बाद सफाई देते हुए जांच करने की बात कही है |