साढ़े 6 लाख के पुराने नोट के साथ गिरफ्तार हुआ बर्खास्त IB इंस्पेक्टर , नोटबंदी के दौरान हुआ था बर्खास्त 

0
5

कमल दुबे / 

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक बर्खास्त आइबी ऑफिसर के पास से पुलिस ने 6 लाख 55 हजार के पुराने नोट जप्त किये हैं।  गौरतलब है कि  इंटेलिजेंस ब्यूरो के अफसर को पहले ही डिपार्टमेंट से  बर्खास्त किया गया है । और इसके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं। एक मामले में यह अफसर तो जेल की हवा भी खा चुका है। 

नोटबंदी के 3 साल बाद भी पुराने नोट अभी मिल रहे हैं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में आईबी याने इंटेलिजेंस ब्यूरो के अफसर संतोष बंजारे के पास से तारबाहर पुलिस ने तकरीबन 6 लाख 55 हजार के पुराने नोट जप्त किए हैं।  1000 और 500 के पुराने नोटों को इस शातिर बर्खास्त आइबी अफसर ने पालिका बाजार मैग्नेटो मॉल में छुपा कर रखा था।  इसकी भनक तारबाहर टीआई स्वर्णकार और हवलदार अरविंद सिंह को लगी और उनकी टीम ने मैग्नेटो मॉल में छापामार कार्रवाई कर,  ये रुपए जप्त किए है। 

 पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते जून 2019 को इस बर्खास्त आईबी अधिकारी संतोष बंजारे की भिड़ंत कांग्रेस के एक नेता से हो गई थी और विवाद इतना बड़ा की अफसर ने अपनी पिस्टल निकालकर कांग्रेसी नेता को जान से मारने की धमकी दी थी । इस मामले में धारा 334 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया था । वहीं अब लाखों के पुराने नोट मिलने के बाद यह साफ हो गया की इस बर्खास्त आईबी अफसर ने नोटबंदी के समय कितने लाखों रुपए के वारे न्यारे की होंगे।