वेब डेस्क / दंतेवाड़ा | छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले की पहचान कुछ समय पहले तक नक्सल गतिवधिओं के कारण देश और दुनिया में होती थी अब दंतेवाड़ा के हुनर को देश और दुनिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सलाम किया है। सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर पर दंतेवाड़ा के बच्चे मड्डा राम का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि अपने साल 2020 की शुरुआत इस प्रेरणात्मक वीडियो से करें क्योंकि यह मेरे दिल को छू गया और आपके दिल को भी छू जाएगा।
गौरतलब हो की मड्डा राम दंतेवाड़ा के कट्टे कल्याण इलाके में रहने वाला यह बच्चा दिव्यांग है और पोलियो से ग्रसित है जिसकी वजह से यह चल नहीं पाता मगर इसके बावजूद यह एक बेहतरीन क्रिकेटर है। अपने हाथों और शरीर के निचले हिस्से की मदद से यह दौड़ कर रन भी बना लेता है इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से वायरल हो रहा था | जिसे सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया ।
मड्डा राम कक्षा सातवीं में पढ़ता है और इसे क्रिकेट खेलना बेहद पसंद है सचिन के द्वारा इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद मड्डा राम बेहद खुश है और आगे चलकर कुछ ऐसा ही करना चाहता है जिससे दुनिया उसका हुनर पहचान सके।देखे वीडियो
