Site icon News Today Chhattisgarh

Chhattisgarh-Rajasthan Politics :कांग्रेस शासित राज्यों में अगले CM को लेकर बढ़ा सस्पेंस, राजस्थान में सचिन पायलट बनाम सीपी जोशी तो छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव बनाम ताम्रध्वज साहू , कौन है रेस में आगे ?

दिल्ली / रायपुर  / जयपुर : कांग्रेस में पार्टी अध्यक्ष चुनाव को लेकर राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अगले मुख्यमंत्री की रेस शुरू हो गई है | पार्टी के भीतर खाने में राजस्थान में मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम सीएम के दावेदारों में सामने आया है | उनका मुकाबला सचिन पायलट से है | जबकि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की काट निकालने के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का नाम सुर्खियों में आ गया है | उनका सीधा मुकाबला स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से बताया जा रहा है | दोनों ही राज्यों में मौजूदा समय राजनैतिक परिस्थितिया भिन्न है | दरअसल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस्तीफे को लेकर कयास जितने करीब नजर आ रहे हैं उतनी ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर गहलोत और पायलट खेमे में सुगबुगाहट तेज हो गई है |

सीएम के दावेदारों में पहले विधायकों की जुबान पर केवल पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का ही नाम था, लेकिन अब विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम भी सामने आया है | राजनीति गलियारों में खबर है कि खुद गहलोत ने उनके नाम की सिफारिश की है | सीएम गहलोत ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष बनने जा रहे है |

उन्हें भरोसा है कि चुनाव में उनकी जीत होगी | इसके साथ ही अब राजस्थान में भी नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है |  गहलोत ने इसके लिए सीपी जोशी का नाम आगे कर दिया है. इससे यह भी साफ हो जाता है कि वह पायलट को मुख्यमंत्री बनता नहीं देखना चाहते हैं | गहलोत के सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सीपी जोशी का नाम आगे आया है | ऐसे में माना जा रहा है कि वह पायलट को साइड लाइन कर मुख्यमंत्री बनने से रोकना चाहते हैं. हालांकि, कांग्रेस कार्यसमिति के एक सदस्य ने बताया कि गांधी परिवार पायलट को सीएम बनाए जाने के पक्ष में है |

सचिन पायलट का एक व्यक्ति एक पद का दांव कारगर साबित हुआ है | नतीजतन पायलट के सामने इस्तीफे की नौबत आई है | उधर छत्तीसगढ़ में ढाई – ढाई साल के मुख्यमंत्री के कार्यकाल को लेकर छिड़ा विवाद नासूर बनता जा रहा है | पार्टी आलाकमान के सामने वादे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव लगातार गुहार लगा रहे है | कई मौको पर वे वादा -खिलाफी को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके है |

सूत्र बताते है कि टीम आरजे की ओर से सिंहदेव को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता मिला है | संभव है , राहुल – सिंहदेव मुलाकात में कोई निर्णायक फैसला हो | हालाँकि प्रदेश में बीजेपी के साहू कार्ड खेलने के मद्देनजर उसकी काट के रूप में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का नाम सामने आया है |

वे गाँधी परिवार की पहली पसंद बताये जाते है | सूत्र बताते है कि नए कांग्रेस अध्यक्ष की ताजपोशी से पहले राहुल गाँधी का जोर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के पद को लेकर छिड़ी जंग को ख़त्म करना है | बहरहाल छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया साफ़ कर चुके है कि मुख्यमंत्री बघेल अपना कार्यकाल पूरा करेंगे |

Exit mobile version