‘सबके राम’, 5 अगस्त को अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास ,प्रधानमंत्री मोदी रखेंगे नीव, दौरा कार्यक्रम तय, भूमि पूजन में मुस्लिम समुदाय समेत हर वर्ग के लोग होंगे शामिल, भूमि पूजन कार्यक्रम में खुद शामिल होकर ज्यादा वक़्त देंगे पीएम मोदी

0
7

दिल्ली वेब डेस्क / न्यूज़ टुडे के सूत्रों से दी गई खबर सत्य साबित हुई है | प्रधानमंत्री मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की नीव रखेंगे | इस मौके पर आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में वे खुद शामिल होंगे | वर्चुवल जैसा कोई कार्यक्रम नहीं होगा | यह वो यादगार पल होंगे जिसके गवाह भारत का प्रत्येक समुदाय बनेगा | हिंदी, मुस्लिम, सिख, ईसाई समेत भारत में निवासरत हर वर्ग के लोग इसमें शामिल होंगे, क्योंकि भगवान राम किसी एक धर्म या समुदाय के नहीं बल्कि सबके राम है | इसलिए इस कार्यक्रम का महत्व भी सभी वर्गों के लिए है |

ये भी पढ़े : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की दो तारीखें तय, जल्द होगा अंतिम फैसला ,भव्य मंदिर बनने में लगेंगे साढ़े तीन साल, अब तीन के बजाये होंगे पांच गुंबद, लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई बढ़ जाएगी, 3 और 5 अगस्त शुभ तिथि, प्रधानमंत्री लेंगे अंतिम फैसला   

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का दौरा कार्यक्रम जल्द ही तय हो जायेगा | राम मंदिर निर्माण समिति ने इस कार्यक्रम के लिए 3 और 5 अगस्त की दो तिथि तय कर प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपी थी | न्यूज़ टुडे के सूत्रों ने बताया था कि पीएमओ इस पर 5 अगस्त की मुहर लगा सकता है | यह हुआ भी | एक बार फिर अपने देशभर के दर्शकों के लिए न्यूज़ टुडे विश्वसनीय साबित हुआ है | उधर अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद में मुस्लिम पक्षकार रहे इक़बाल अंसारी ने भी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस पल का इंतज़ार उन्हें कई वर्षों से था | उन्होंने कल ही पीएम मोदी से पूजन कार्यक्रम में शिरकत करने का आग्रह किया था | ठीक दूसरे दिन 5 अगस्त पर शिलान्यास कार्यक्रम में पीएमओ की मुहर लगने से इक़बाल अंसारी की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है | बताया जा रहा है कि भूमि पूजन के तत्काल बाद ही राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा |