रूस-यूक्रेन युद्ध: यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने जारी की तीसरी एडवाइजरी, हवाई सायरन की चेतावनी मिले तो बम बचाव घरों में जाएं…

0
2

नई दिल्ली| युक्रेन पर जारी रूसी हमले के बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने आज गुरुवार को अपनी तीसरी एडवाइजरी जारी कर दी हैं|

बता दें की तीसरी एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई हैं कि अगर किसी भारतीय नगारिक को हवाई सायरन या बम की चेतावनी मिल रही है तो वो बम बचाव घरों में जाएं.

ज्ञात हो इससे पहले यूक्रेन में जारी तनाव को देखते हुए कीव स्थित भारतीय दूतावास ने 20 फरवरी को एक एडवाइजरी जारी कर सभी भारतीयों छात्रों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह देते दी थी| यूक्रेन से गुरुवार को 182 भारतीय नागरिकों को विशेष विमान के जरिए नई दिल्ली पहुंचाया गया. अनुमान है कि सैकड़ों की संख्या में भारतीय अब भी वहां पर फंसे हुए हैं.

भारत में यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस (यूआईए) की एक विशेष उड़ान राजधानी कीव से दिल्ली हवाई अड्डे पर आज सुबह 7:45 बजे छात्रों सहित 182 भारतीय नागरिकों के साथ उतरी. इस बीच यूक्रेन ने देश के भीतर नागरिक विमानों की उड़ानों को प्रतिबंधित कर दिया है

इससे पहले यूक्रेन और रूस के बीच तनाव को देखते हुए एअर इंडिया का एक विमान पूर्वी यूरोपीय देश से करीब 240 भारतीयों को लेकर मंगलवार रात दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा. उड़ान संख्या एआई 1946 देर रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी. इसने कीव में बोरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शाम करीब छह बजे (भारतीय समयानुसार) उड़ान भरी थी.