Russia Ukraine War: चुनाव जीतते ही ट्रंप ने पुतिन को घनघनाया फोन, यूक्रेन युद्ध पर कह दी सीधी बात

0
97

Russia Ukraine War: डोनाल्‍ड ट्रंप को अमेरिकी राष्‍ट्रपति के रूप में चुने हुए अभी 4 दिन भी नहीं बीते हैं और उन्‍होंने अमेरिका के दुश्‍मनों को हड़काना शुरू कर दिया है. वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक ट्रंप ने रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की है और यूक्रेन में युद्ध आगे ना बढ़ाने की सलाह देते हुए यूरोप में अमेरिकी सैन्‍य मौजूदगी की याद भी दिला दी है. इतना ही नहीं ट्रंप और पुतिन के बीच हुई इस बातचीत की सूचना यूक्रेनी अधिकारियों को भी दे दी गई है. जाहिर है यूक्रेनी अधिकारियों को यह अंदाजा है ही कि ट्रंप युद्ध के कूटनीतिक समाधान के लिए पुतिन से बातचीत करेंगे.

वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद 7 नवंबर 2024 को अपने फ्लोरिडा के रिसॉर्ट से यह कॉल की थी. इस बातचीत में पुतिन ने पहले तो अमेरिकी राष्‍ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए ट्रंप को बधाई दी और फिर यह भी कहा कि वे उनसे बात करने के लिए तैयार हैं. इस बातचीत में दोनों दोनों नेताओं ने यूरोपीय महाद्वीप पर शांति के लक्ष्य पर चर्चा की और ट्रंप ने यूक्रेन के युद्ध के जल्द ही समाधान पर चर्चा करने के लिए आगे भी बातचीत जारी रखने में रुचि व्यक्त की.

Russia Ukraine War: दरअसल, अपने राष्ट्रपति अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह यूक्रेन में युद्ध को तत्काल समाप्त करावएंगे. लेकिन यह लक्ष्‍य पाने के लिए उनकी योजना क्‍या है इसका खुलासा उन्‍होंने नहीं किया था. अब चूंकि उन्‍होंने पुतिन से बात करके युद्ध आगे ना बढ़ाने के लिए कहा है और यूरोप में अमेरिकी सैन्‍य मौजूदगी की याद भी दिलाई है. ऐसे में लगता है कि ट्रंप जल्‍दी ही इस मसले पर काम करेंगे.

CG NEWS: रायपुर में गडकरी के कार्यक्रम मंच से आखिर क्यों नदारद रहे सांसद अग्रवाल, बृजमोहन के ‘मनमोहन’ को लेकर राजनीति तेज….

अमेरिका के सरकारी इंटरसेप्टर से कॉल नहीं कर रहे ट्रंप
चुनावों में जीत के बाद ट्रंप अब तक 70 देशों के नेताओं से बातचीत कर चुके हैं. इस मामले से परिचित लोगों ने जान‍कारी दी है कि वैश्विक नेताओं से ट्रंप की बातचीत के लिए शुरुआती कॉल स्टेट डिपार्टमेंट और अमेरिकी सरकार के इंटरसेप्टर के सहयोग से नहीं की जा रही हैं. दरअसल, ट्रंप ट्रांजिशन टीम ने अभी तक जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, जो राष्ट्रपति पद के लिए एक मानक प्रक्रिया है. चूंकि ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति कॉल की लीक हुई ट्रांसक्रिप्ट के बाद से वे सरकारी अधिकारियों पर कम भरोसा कर रहे हैं. ऐसे में परिचित लोग सीधे ट्रंप को कॉल कर रहे हैं.

जेंलेंस्की से भी कर चुके हैं बात
Russia Ukraine War
: ट्रंप ने जिन नेताओं से बातचीत की है उसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति जेंलेंस्की भी शामिल हैं. बल्कि इस बातचीत में टेक अरबपति एलन मस्क भी शामिल थे. जिसमें मस्‍क ने यूक्रेनी राष्ट्रपति से कहा कि वे यूक्रेन को स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करना जारी रखेंगे.