Site icon News Today Chhattisgarh

रूस-यूक्रेन युद्ध: दिल्ली के हेल्प डेस्क पर छत्तीसगढ़ के 75 लोगों ने किया संपर्क, वापसी की हरसंभव कोशिश जारी

रायपुर| दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्कों में से एक रूस ने गुरुवार को यूक्रेन पर चौतरफा हमला शुरू कर किया। रूसी हमले का बाद पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। रूस के हमले के बाद छत्तीसगढ़ के उन परिजनों की चिंता भी बढ़ गई है, जिनके बच्चे, परिवार व रिश्तेदार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फंसे हैं। बता दें की छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए दिल्ली में शुरू किए गए हेल्प सेंटर में अब तक 75 लोगों ने संपर्क कर मदद मांगी है। 

मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सरकार ने हेल्प सेंटर शुरू किया है। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली आवासीय आयुक्त कार्यालय के संपर्क अधिकारी गणेश मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनसे लैंडलाइन 011-46156000 और मोबाइल नंबर 99970-60999 से संपर्क किया जा सकता है। यूक्रेन हेल्प डेस्क का एक फैक्स नंबर 011-46156030 भी जारी किया गया है। यहां अब तक 75 लोगों ने कॉल कर अपने बच्चों व परिजनों के यूक्रेन में होने की जानकारी साझा की है। राज्य व केंद्र सरकार द्वारा यूक्रेन में मौजूद भारतीय नागरिकों को अपने-अपने स्थानों में सुरक्षित रूप से बने रहने की सलाह दी गई है। 

छत्तीसगढ़ हेल्प डेस्क में 75 लोगों ने किया संपर्क 
छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली के संयुक्त आवासीय आयुक्त संजय अवस्थी ने बताया कि 22 फरवरी को छत्तीसगढ़ हेल्प सेंटर के नई दिल्ली के नोडल अधिकारी से यूक्रेन रह रहे उपेन्द्र गुप्ता, अंकित कुमार, जीवनदास रात्रे, राजेश मोदी, मेदनी दुबे, धनेश देवांगन, संत कुमार साहू, अनिल जायसवाल, बी.एस, भूपेन्द्र सिंह, गनेश यादव, संजय, देवेन्द्र कौशिक, नजीब जंग, राजेश सिंह, शिव कुमार पांडे, सुहैल अंसारी, दीपक तामकर, एम कुमार राव, सुकवंत कौर, बीएस बनाटर, शिवांशु सिंह, कृष्णा खंडेलवाल, टीकेश चंद्राकर ने सम्पर्क किया, जिनकी जानकारी संधारित की गई है।

इसी तरह 23 फरवरी को शेरसिंह तोमर, जी.जी. मंडल, रियाज अंसारी, डॉ. अंजु, गीता शास्त्री, गौरव शास्त्री, संविता घोषाल, एसपी द्विवेदी, दिनेश कुमार श्रीवास, विरेन्द्र कुमार तिवारी, राकेश कुमार, नीरा जैन, आयुषश्री बोइदी, इमानुएलजय मस्से ने संपर्क किया। वहीं 24 फरवरी को रीतु त्रिवेदी, राजेश कुमार, डीके सिंह, रानी खंडेलवाल, श्री शर्मा, राहुल कुमार श्रीवास, विकास पुरी, खुर्शीद खान, कृष्णा खंडेलवाल, प्रदीप नारायण खंडेलवाल, सीमा लदेव, फरदीन, रविकांत साव, सजन परिहार, अविनश पटेल, मयंक पाल, रिजवराम भगत, इन्द्रिश कुरैशी, विश्वकुमार देवांगन, धनेश देवांगन, डॉ. गजभिये, योगेन्द्र पटेल, शिव प्रसाद, अनिल वर्मा, मनोहर भोय, अजय कुमार लाद, रविकांत साव, राजेन्द्र चंद्राकर, सौरभ सिंह, धनेश्वर सरदाल, ओम प्रकाश सिंह, शिव कुमार पांडेय, संतोष शुक्ला, गेनलाल साहू, राहुल मिश्रा, सनत कुमार साहू, मनोज खलहार तथा रघु चैन ठाकुर ने संपर्क किया है। 

Exit mobile version