Site icon News Today Chhattisgarh

Rupali Ganguly ने सौतेली बेटी के आरोपों का दिया करारा जवाब, भेजा मानहानि का लीगल नोटिस, 50 करोड़ मुआवजा भी मांगा

मुंबई: अनुपमा एक्ट्रेस Rupali Ganguly पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने पिछले दिनों कई आरोप लगाए थे. वहीं अब एक्ट्रेस ने भी करारा जवाब देते हुए अपनी सौतेली बेटी को उनके चरित्र और निजी जीवन को ‘बदनाम’ करने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है. गांगुली ने 50 करोड़ रुपये मुआवजे की भी मांग की है. गौरतलब है कि ये नोटिस गांगुली की वकील और बिग बॉस 16 फेम सना रईस खान ने भेजा है. ईशा ने सोशल मीडिया पोस्ट और इंटरव्यू के जरिए अनुपमा एक्ट्रेस पर उनके पिता अश्विन के वर्मा के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाने का आरोप लगाया था.

रिपोर्ट के मुताबिक Rupali Ganguly की वकील सना रईस खान ने बताया, “हमने उनकी सौतेली बेटी को उसके झूठे और नुकसान पहुंचाने वाले बयानों के जवाब में मानहानि का नोटिस जारी किया है क्योंकि रूपाली पब्लिसिटी के लिए मानहानिकारक रणनीति के इस्तेमाल के खिलाफ दृढ़ता से खड़ी है और उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए ये कानूनी कदम उठाया है.

इन बेसलेस आरोपों का उद्देश्य क्लियरी रूपाली गांगुली की रेप्युटेशन को नुकसान पहुंचाना और उनकी सार्वजनिक प्रतिष्ठा का फायदा उठाना था. इस तरह की हरकतों से न केवल उन्हें भावनात्मक परेशानी हुई है, बल्कि उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल इमेज भी गलत तरीके से खराब हुई है.”

रिपोर्ट के मुताबिक ईशा को भेजे गए मानहानि के नोटिस में लिखा गया है, “हमारे क्लाइंट का कहना है कि वह ट्विटर (अब एक्स), इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर आपके द्वारा पब्लिश किए गए पोस्ट और कमेंट्स को देखकर हैरान थीं. हमारे मुवक्किल का कहना है कि नोटिस जारी करने के लिए सही फैक्ट्स रखना जरूरी है…”

Rupali Ganguly द्वारा भेजे गए मानहानि नोटिस में आगे कहा गया है, “हमारे मुवक्किल का दावा है कि आपके द्वारा उनके खिलाफ पब्लिकली अपमानजनक शब्द और अपमानजनक भाषा इस्तेमाल की गई है. इससे उनकी उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है, उनकी गरिमा का उल्लंघन किया है और उनके करियर पर गलत असर भी पड़ा है, जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ है.”

नोटिस में आगे लिखा गया है, “हमारी मुवक्किल को आपसे ऐसे दुर्भावनापूर्ण अटैक की उम्मीद नहीं थी, क्योंकि आपकी भारत यात्रा के दौरान उन्होंने हमेशा आपके साथ अच्छा व्यवहार किया था. हमारे क्लाइंट ने अपनी और अपने पति की हेल्प से आपके लिए इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री करने के मौके तलाशने में हेल्प की. आपको कई फोटोशूट और ऑडिशन कराए गए…”

गांगुली ने अपने वकील के माध्यम से 50 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है, जिसे उनकी सौतेली बेटी को देना होगा. उन्होंने तुरंत बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने को भी कहा है, ऐसा न करने पर गांगुली ने कानूनी कदम उठाने की धमकी दी है.

Exit mobile version