Rudraprayag Accident: डूंगरी मोटरमार्ग पर हादसा, खाई में गिरी कार, परिवार के दो लोगों की मौत, चार घायल

0
55

Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। डूंगरी मोटरमार्ग पर एक कार खाई में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब छह बजे की है। ग्राम डूंगरी से परिवार कार में सवार हो रुद्रप्रयाग के लिए निकला था।

इस दौरान डूंगरी मार्ग पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। किसी ने हादसे की सूचना एसडीआरएफ को दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने खाई में जाकर देखा तो दो लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार, देवेश्वरी देवी की हालत गंभीर है।