जोधपुर / हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘आश्रम’ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। संतों की गलत छवि दिखाने के आरोप में जोधपुर की एक अदालत ने फिल्म अभिनेता बॉबी देओल और डायरेक्टर प्रकाश झा के खिलाफ नोटिस जारी किया है। एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई इस वेब सीरिज़ पर आरोप है कि इसके जरिए कथित तौर पर भारतीय संतों की छवि को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। इस सीरीज में बॉबी देओल ने ऐसे संतों का प्रतीकात्मक रोल निभाया है जो कई अपराधों के चलते जेल की सजा काट रहे हैं।
आपको बता दें कि आश्रम पार्ट वन की सफलता के बाद नवंबर में ही पार्ट 2 रिलीज किया गया था। फिल्म में बॉबी देओल एक झांसेबाज संत की भूमिका में दिखे हैं। जोधपुर में डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज रविंद्र जोशी ने इन आरोपों को संज्ञान में लेते हुए बॉबी और प्रकाश झा को सुनवाई के लिए 11 जनवरी को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। ग़ौरतलब है कि बॉबी और प्रकाश झा के खिलाफ ये याचिका जोधपुर के ही निवासी खुश खंडेलवाल ने दायर की है।
अपनी याचिका में खंडेलवाल ने कहा है कि बॉबी देओल के किरदार में जिस संत की कहानी कही गई है, उसके जरिए उन लोगों की भावनाओं को क्षति पहुंच रही है जो संतों का आदर सत्कार करते हैं औऱ उनकी भक्ति करते हैं। बॉबी ने संत के जिस किरदार को निभाया है, वो बलात्कारी है, भ्रष्टाचारी है, ड्रग डीलर दिखाया गया है जो सच्चे संतों की छवि को धूमिल करने का प्रयास है। खंडेलवाल ने पहले इसी मामले में FIR दर्ज करवाने की कोशिश की थी लेकिन कहा जा रहा है कि FIR दर्ज नहीं हुई और उसके बाद खंडेलवाल ने कोर्ट में अर्जी दायर की।