रायपुर | राजधानी के बड़े अस्पतालों में से एक NHMMI के मनोनीत सदस्यों की एक विशेष बैठक में मौजूदा मैनेजमेंट के कुछ चुनिंदा सदस्यों को ही आमंत्रित किए जाने से बवाल मचा है | बताया जा रहा है कि यह बैठक उन पदाधिकारियों की फेस सेविंग के लिए आयोजित की गई है ,जिनकी कार्यप्रणाली काफी चर्चित है | इस अस्पताल के फाउंडर मेंबरों ने इस बात को लेकर कड़ी आपत्ति जाहिर की है कि यहाँ सिर्फ अग्रवाल और जैन समुदाय के ज्यादातर मरीजों का इलाज मुफ्त के भाव हुआ | जबकि अन्य समुदाय के मरीजों के बिलो में कोई राहत नहीं दी गई | फाउंडर मेंबरों के मुताबिक मौजूदा मैनेजमेंट उन मरीजों की सूची भी उपलब्ध नहीं करा रहा है ,जिनका चैरिटी के तहत कभी मुफ्त में तो कभी नाम मात्र की दर पर इलाज किया गया था | फाउंडर मेंबरों के मुताबिक भाई भतीजावाद के चलते MMI अस्पताल की साख पर ना केवल बट्टा लग रहा है ,बल्कि आयकर विभाग से चैरिटी के तहत मिलने वाली छूट के प्रावधान पर भी संकट आ गया है |
उनके मुताबिक जिस तरह से छूट के प्रावधानों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है उससे चैरिटेबल ट्रस्ट एक्ट का भी उल्लंघन हो रहा है | उनके मुताबिक MMI में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को इलाज में छूट दिए जाने का प्रावधान है ,चाहे वे किसी भी समुदाय और धर्म के हो | लेकिन मौजूदा मैनेजमेंट ने सिर्फ एक खास जाति और धर्म से जुड़े ज्यादातर मरीजों को इस छूट का लाभ दिया | फाउंडर मेंबरों के मुताबिक चार्टड अकाउंटेड के जरिए बाकायदा इस बाबत एक पत्र मौजूदा मैनेजमेंट को सौपा भी गया है ,लेकिन उसे दरकिनार कर दिया गया |
उधर सोमवार को आयोजित मनोनीत सदस्यों की विशेष बैठक में उन सदस्यों को आमंत्रित नहीं किए जाने की खबर है , जिनसे मौजूदा मैनेजमेंट को खतरा है | बताया जाता है कि डेढ़ माह पूर्व सोसायटी के कुछ वरिष्ठ सदस्यों ने NHMMI की आपत्तिजनक शिकायतों से मौजूदा मैनेजमेंट के चेयरमेन को अवगत कराया था | लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद उन शिकायतों पर ना तो ध्यान दिया गया और ना ही दोषियों पर कोई कार्रवाई की गई | हालांकि न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ के समक्ष पेश शिकायतों की जांच में कई ऐसे तथ्य रिकॉर्ड में आए है जो काफी गंभीर और आपत्तिजनक है | न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ जल्द ही इसका खुलासा भी करेगा | सूत्र बता रहे है कि सोमवार को आयोजित बैठक पूर्व निर्धारित मुद्दों को अमलीजामा पहनाने के मकसद से आयोजित की गई है | इसका उद्देश्य उन महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की फेस सेविंग मात्र है जिनकी कार्यप्रणाली सुखियों में है | फ़िलहाल कुछ चुनिंदा सदस्यों की इस बैठक में NHMMI की असलियत पर पर्दे पर पर्दा डाला जाएगा या फिर सोसायटी के हित में ठोस कदम उठाये जाएंगे ,यह देखना गौरतलब होगा |


