रायपुर | धान की समर्थन मूल्य को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के बीच लंबे समय से खिचातानी जारी है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस संबंध में मोदी सरकार को कई बार पत्र लिखकर निवेदन कर चुके हैं । बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर इस मुद्दे को लेकर हमलावर है । कांग्रेस सरकार जहां केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है वहीं बीजेपी प्रदेश सरकार पर किसानों से वादाखिलाफी का आरोप लगा रही है । अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा से पांच सवाल पूछे हैं ।
1. 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने क्या 2100 रुपए समर्थन मूल्य और 300 रुपए बोनस का वादा किया था कि नहीं ?
2. केंद्र सरकार से इस घोषणा के लिए अनुमति ली थी या नहीं ?
3. जून 2014 में मोदी सरकार द्वारा बोनस पर प्रतिबंध लगाने के बाद रमन सरकार ने 2014-15, 2015-16 और 2016-17 में किसानों को बोनस क्यों नहीं दिया ?
4. मोदी सरकार ने धान बोनस पर प्रतिबंध वापस लेने के बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद पुनः प्रतिबंध क्यों लगाया गया ?
5. राज्य के भाजपा नेताओं को धान बोनस पर प्रतिबंध हटाने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करने में संकोच क्यों हो रहा है ?