भोपाल के डीबी मॉल में नमाज पढ़ने पर बवाल, बजरंग दल ने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने के लिए कसी कमर

0
27

भोपाल :भोपाल के एक मॉल में नमाज अदा करने पर हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने आपत्ति जताते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है |मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के डीबी सिटी मॉल में सामूहिक नमाज पढ़ने पर विवाद हो गया है | नमाज पढ़ने की जानकारी सामने आने पर हिंदूवादी संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए हंगामा किया | बजरंग दल कार्यकर्ताओं की मॉल के अधिकारियों से तीखी बहस हुई | 

आक्रोशित कार्यकर्ता इस मॉल के अंदर बैठकर भजन गाने लगे, इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है | मध्य प्रदेश में मॉल के अंदर सामूहिक नमाज अदा करने का मामला पहली बार सामने आया है | मॉल प्रबंधन की तरफ से स्पष्टीकरण का इंतजार है.

बजरंग दल से जुड़े दिनेश यादव ने कहा कि उन्हें डीबी सिटी मॉल में समुदाय विशेष के लोगों की सामूहिक नमाज पढ़ने की जानकारी मिली. मॉल पहुंचने पर उन्होंने खुद देखा लेकिन मैनेजर ने मना कर दिया गया. इसलिए उन्हें विरोध प्रदर्शन करना पड़ा. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में सामूहिक रूप नमाज पढ़ी गई तो के गेट पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. हिन्दू संगठन संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने भी मॉल में भजन करने का ऐलान किया |

नमाज़ के बाद मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध में भजन कीर्तन किए. उन्होंने चेतावनी दी कि व्यापारिक प्रतिष्ठान को धर्म स्थल बनाने का प्रयास न किया जाए. भविष्य में दोबारा नमाज पढ़ने का मामला सामने आने पर संस्कृति बचाओ मंच चुप नहीं बैठेगा. हिंदूवादी संगठनों के साथ मिलकर मॉल में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा. डीबी सिटी मॉल प्रबंधन की तरफ से स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. पुलिस का कहना है कि अभी कोई शिकायत नहीं मिली है. लिहाज़ा मामले में मॉल प्रबंधन से बात-चीत की जाएगी |