छत्तीसगढ़ी सॉन्ग ‘दबा बल्लू’ पर हुआ बवाल, युवक ने जान से मारने की धमकी देते हुए महिला को जड़ा तमाचा, शिकायत पर FIR दर्ज

0
10

आंरग/ छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी गांनों की धूम तो है ही वहीं छत्तीसगढ़ी गाना ‘दबा बल्लू’ इन दिनों हर किसी की जुंबा पर चढ़ने लगा है। कहीं असामाजिक तत्व इसके दोहरे अर्थ का लाभ उठाते हैं तो कहीं किसी को तंग किया जा रहा है। इस वह से आएदिन लड़ाई झगड़ा अशांति भी फैलने लगी है। इसी वजह से आंरग इलाके में एक महिला को पीट दिया गया। मामला अब थाने पहुंच गया है, पुलिस ने शिकायत पर FIR दर्ज की है।

जानकारी के मुताबिक आरती सोनकर नाम की महिला मजदूर दो दिन पहले शाम के वक्त अपने घर जा रही थी। क्षेत्र की एक मिठाई दुकान के पास बच्चे आपस में दबा बल्लू..दबा बल्लू.. चिल्ला रहे थे। आरती ने उन्हें टोका तो वहां मुहल्ले का ही प्रहलाद साहू नाम का युवक आ गया। वो महिला से बदसलूकी करने लना। कहने लगा कि दबा बल्लू कहने से उसे क्या दिक्कत है और उसने गुस्से में आकर महिला को एक थप्पड़ जड़ दिया।

युवक ने महिला को जान से मारने की धमकी दे डाली और पीटने लगा। युवक की मां सावित्री बाई भी आ गई और महिला को ही पीटने लगी। मारपीट की वजह से महिला के गाल और पीठ में चोट आई है। झगड़े की खबर सुनकर महिला का भाई आलोक, बहन अन्नपूर्णा, मोहल्ले के दीपक, सुभाष साहू मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया।