भोपाल:- “सिर मुंडाते ही पड़े ओले” ये कहावत उस समय चरितार्थ हुई जब मंत्रालय में बैठे अफसरों ने फिल्म अभिनेता रजा मुराद को राजधानी भोपाल का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया। मामला जब सरकार के संज्ञान में आया तो बवाल मच गया। सरकार को विश्वास में लिए बगैर अफसरों के इस फरमान को फ़ौरन सिरे से खारिज कर दिया गया। सरकार ने घंटे भर में एक्टर रजा मुराद को भोपाल के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया। बताया जाता है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की स्वच्छता को लेकर सरकार काफी सक्रिय है। इसके प्रोत्साहन के लिए ब्रांड एंबेसडर की तलाश काफी दिनों से चल रही थी। इसके लिए अफसरों ने फिल्म अभिनेता रजा मुराद को उपयुक्त पाया और उन्हें ब्रांड एंबेसडर भी घोषित कर दिया। रजा मुराद सक्रिय भी हो गए थे। लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ ही घंटे में उन्हें हटा दिया।
बताया जाता है कि इस जिम्मेदारी को रजा मुराद ने अभी निभाना ही शुरू किया था कि खबर आ गई कि उन्हें हटा दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का फैसला नगर निगम ने लिया था। लेकिन इस फैसले से मंत्रालय को अवगत नहीं कराया गया था। एक तरफा लिए गए फैसले को राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने निरस्त कर दिया।
भोपाल नगर पालिका ने गुरुवार को रजा मुराद को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया था। ज़िम्मेदारी मिलते ही रजा मुराद ने कई इलाकों का दौरा किया। उन्होंने लोगों से शहर को अपने घर की तरह स्वच्छ और पॉलिथीन फ्री बनाने का आव्हान भी किया। अभी अपना काम खत्म कर वे लौट ही रहे थे कि एक बुरी खबर से उनके चेहरे पर मायूसी छा गई। उन्हें सूचना मिली कि नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक आदेश जारी कर उन्हें हटाने का फरमान सुना दिया है।
मामले की पड़ताल से पता चला चला कि ब्रांड एंबेसडर ऐसे व्यक्ति को बनाया जाना चाहिए जिसने स्वच्छता में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया हो अथवा भोपाल की संस्कृति से भलीभांति परिचित हो। रजा मुराद को हटाए जाने वाले पत्र में यही इबारत लिखी गई है। इसी पत्र में आगे लिखा गया है कि नगर निगम के आदेश को तत्काल निरस्त किया जाए और किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति जो भोपाल की संस्कृति से भलीभांति परिचित हो या स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो ऐसे व्यक्ति अथवा संस्था को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाए। फिलहाल इस मामले को लेकर रजा मुराद की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।