Site icon News Today Chhattisgarh

ट्विटर पर बवाल, ‘युवराज सिंह माफी मांगो’ ? ट्रेंड ने पकड़ा जोर, क्रिकेट पर चल रही चर्चा से मचा कोहराम, यूजर्स के निशाने पर युवी, जाति सूचक शब्द के इस्तेमाल पर घिर गए क्रिकेटर युवराज सिंह

दिल्ली वेब डेस्क / मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह ने भले ही क्रिकेट से संयास ले लिया हो, लेकिन वे आज भी क्रिकेटरों से घिरे हुए है | खिलाडियों से बातचीत के दौरान आपस की चुहलबाजी उन्हें महँगी पड़ रही है | अपनी एक टिप्पणी को लेकर क्रिकेटर युवराज लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं | टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह सोशल मीडिया पर हजारों लोगों के निशाने पर है | एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान युवराज ने कुछ ऐसा कह दिया कि ट्विटर पर लगातार ‘युवराज सिंह माफी मांगो’ ट्रेंड कर रहा है |

https://twitter.com/Oey_sharma_ji/status/1267685881709842433

सोमवार रात से ही ट्विटर पर एक हैशटैग चलाया जा रहा है, जिसमें #युवराजसिंहमाफी_मांगो की मांग की जा रही है | इस हैशटैग के साथ अबतक करीब तीस हजार से अधिक ट्वीट हो चुके हैं, जबकि इससे जुड़े कई अलग-अलग ट्रेंड भी चलाए जा रहे हैं | हजारों की संख्या में लोग युवराज सिंह को भला-बुरा कह रहे हैं | कई लोग उन्हें माफी मांगने की सलाह दे रहे हैं |

दरअसल, लॉकडाउन के वक्त से ही कई क्रिकेटर रोज़ इंस्टाग्राम पर लाइव चर्चा करते हैं | हाल ही में युवराज सिंह ने भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बात की थी |

इसी दौरान चर्चा के बीच जब कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को लेकर चर्चा हुई, तो युवराज सिंह ने एक जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया | भले ही उन्होंने आपसी रिश्तों और मित्रता वश यह शब्द उपयोग किया हो | लेकिन अब इसी को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ गया है. युवराज सिंह ने जिस शब्द का प्रयोग किया, उसे एक जाति के लोग अपना अपमान बता रहे हैं |

सोशल मीडिया में लोगों की ओर से अपील की जा रही है कि युवराज सिंह माफी मांगें | कुछ ट्विटर यूजर लिख रहे हैं कि भारत में सेलेब्रिटी लगातार जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, इस तरह छोटी जाति के लोगों को निशाना बनाया जाता है |

हाल ही में ये दूसरा मौका है, जब इस तरह युवराज सिंह को सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से और आलोचना का सामना करना पड़ रहा है | इससे पहले जब युवराज सिंह ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के फाउंडेशन को लेकर आर्थिक मदद की अपील की थी, उसके बाद अफरीदी ने पीओके जाकर भारत और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था | इस दौरान लोगों ने युवी को ट्विटर पर निशाने पर लिया था |

ये भी पढ़े : कोरोना का संक्रमण उन लोगों पर पहले हमला कर रहा है जो कमजोर इम्युनिटी के शिकार है, इम्युनिटी पावर बढाकर हराये कोरोना को, कमजोर इम्युनिटी के ये है आधा दर्जन लक्षण, जरूर पढ़े इस खबर को

Exit mobile version