रिपोर्टर – प्रेमप्रकाश शर्मा
जशपुर / छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों में कांग्रेस का जलवा जबरदस्त खिंच रहा है | लेकिन मुख्य विपक्षी दल बीजेपी से उसकी तनातनी भी जोरो पर है | ताजा मामला जशपुर जिले की पत्थलगांव नगर पंचायत का है | यहां शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के बीच सम्मान को लेकर नोकझोंक हो गई | विवाद इतना बढ़ा कि बीजेपी ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया | पत्थलगांव नगर पंचायत में इस बार कांग्रेस ने कब्ज़ा किया है |
ये नजारा पत्थलगांव नगर पंचायत का है | पंचायत भवन में सम्मान को लेकर लड़ाई चल रही है | इस मसले को लेकर कांग्रेसी और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने है | यहां आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के बाद उस समय दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं के बीच तू-तू , मैं-मैं शुरू हो गई जब नव नियुक्त पार्षदों का सम्मान शुरू हुआ | सम्मान की शुरुआत कांग्रेस के पार्षदों से हुई | यहां तक तो सब ठीक था , लेकिन जूनियर पार्षदों का सम्मान पहले होते देख बीजेपी के पार्षद भड़क गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया |
दोनों ही पक्षों के बीच वाद-विवाद का दौर शुरू हो गया | आखिरकर बीजेपी ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की | इस मामले में रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय ने कहा कि कांग्रेसियों के द्वारा सत्ता का बेजा फायदा उठाया जा रहा है और आने वाले समय मे जनता इसका जवाब देगी। वहीँ दूसरी ओर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के विरोध को दरकिनार कर सम्मान समारोह को ना केवल अंजाम तक पहुँचाया बल्कि नगर पंचायत पत्थलगांव के विकास को लेकर विचार विमर्श भी किया |