संसद में हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित, आंबेडकर मुद्दे पर विपक्ष ने घेरा मोदी सरकार को… 

0
28

दिल्ली: लोकसभा अभी 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। आज आंबेडकर मुद्दे पर विपक्ष ने सदन ने जोरदार हंगामा किया। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने आंबेडकर मुद्दे पर नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष के शोर-शराबे के बीच दोपहर दो बजे तक संसद स्थगित हो गई। दरअसल मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी।

उनके वक्तव्यों को पार्टी ने आंबेडकर का अपमान बताया था। राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर खूब नारेबाजी हुई, जिसके बाद राज्यसभा भी दो बजे तक स्थगित कर दी गई। संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘डॉ. बीआर अंबेडकर जी संविधान के निर्माता हैं, संविधान उन्होंने बनाया है ऐसी परिस्थिति में जिस तरह से गृह मंत्री अमित शाह ने अपमानजनक भाषा में कहा है वो अक्षम्य है। कांग्रेस के लोग डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान नहीं सहेंगे।’ 

अमित शाह ने संविधान पर सदन को संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, अभी एक फैशन हो गया है – अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. अब राज्यसभा में अमित शाह के दिए बयान को लेकर विपक्ष ने सदन में हंगामा कर दिया है.

विपक्षी दलों के सांसदों ने बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले बाबा साहब की तस्वीर लेकर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया. विपक्ष के सांसद केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से माफी मांगने की मांग कर रहे है. मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पे चर्चा के दौरान अमित शाह ने संविधान पर संबोधित करते हुए अपनी बात कही थी। उनके इस बयान पर अब विपक्ष ने मोर्चा खाेल दिया है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से उनके इस्तीफे की मांग कर दी है। 

राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘जब अमित शाह अंबेडकर के बारे में बात कर रहे थे, तो उन्होंने कहा ‘आप लोग 100 बार अंबेडकर का नाम लेते हैं, अगर आपने इतनी बार भगवान का नाम लिया होता, तो आप 7 बार स्वर्ग गए होते।’ इसका मतलब है कि बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेना अपराध है और उनका इरादा बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का विरोध करना था। मैं उनके इस्तीफे की मांग करता हूं।

संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण पर राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान का अपमान किया है। मनुस्मृति और RSS की उनकी विचारधारा यह स्पष्ट करती है कि वह बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान का सम्मान नहीं करना चाहते हैं। हम इसकी निंदा करते हैं और उनके इस्तीफे की मांग करते हैं। उन्हें देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए…उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।’

उधर अमित शाह के बयान पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हम लोगों ने बहुत अच्छी तरह से सुना है कि गृह मंत्री ने बाबा साहब के प्रति श्रद्धा का भाव प्रकट किया. कांग्रेस ने किस तरह से बाबा साहब का अपमान कितना अपमान किया है और उन्हे कई सालो तक भारत रत्न नहीं दिया. बाबा साहब को कांग्रेस ने हराने का काम किया है. बार-बार कांग्रेस ने बाबा साहब को अपमानित करने का काम किया है. बाबा साहब बौद्ध थे, मैं भी बौद्ध हूं. उनके बताए रास्ते पर हम चलते हैं, आप नहीं. ये लोग ढोंग करते हैं.