नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के सांसद महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा की मांग के लिए अड़े हुए हैं. इस बीच दोनों सदनों की कार्यवाही चल रही है. विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया है.
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के सांसद लगातार हंगामा कर रहे हैं. महाकुंभ में जिन श्रद्धालुओं की मौत हुई है, उनकी लिस्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही वह लगातार सीएम योगी और पीएम मोदी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.