दिल्ली में बवाल, किसान आंदोलन हुआ उग्र, अंबाला-पटियाला बॉर्डर पर पुलिस ने किया बल प्रयोग, किसानों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, RAF को बुलाया गया, ड्रोन से निगरानी, किसने भड़काई हिंसा ? जांच में जुटी पुलिस  

0
15

नई दिल्ली / कर्षि बिल के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे किसानों का प्रदर्शन अंबाला-पटियाला बॉर्डर पर उग्र हो गया है | अंबाला से किसानों ने हरियाणा घुसकर तोड़फोड़ मचा दी है | यहां किसानों ने बैरिकेडिंग को उखाड़ फेंका है, मौके पर पुलिस ने किसानों पर पानी की बौछार की | यही नहीं उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं | किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली मेट्रो को भी बंद रखा गया है | उधर दिल्ली में चारो ओर जाम की स्थिति है | किसान आंदोलन के अचानक हिंसक होने के पीछे एक राजनैतिक दल पर उँगलियाँ उठ रही है | केंद्र ने किसानों से शांति बनाये रखने की अपील की है | 

पटियाला-अंबाला हाइवे पर किसानों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जा रहा है, साथ ही उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए है | उधर किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है |उन्होंने बैरिकेडिंग को ही नदी में फेंक दिया है | बिगड़ती हुई स्थिति के बीच RAF को बुलाया गया है | पुलिस ने किसानों को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी है | उसने अपील की है कि किसान शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करे ना की उग्र होकर वर्ना एक्शन लिया जायेगा | 

दिल्ली की कूच की तैयारी में जुटे किसानों के रुख को देखते हुए दिल्ली से सटी सभी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है | उन पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है | केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों पर हरियाणा और पंजाब में किसानों में अचानक गुस्सा फिर भड़क उठा है। किसान मोर्चा ने हरियाणा और पंजाब के बाद यहां पर राजस्थान के किसानों को भी आंदोलन के लिए भड़काया है | मोर्चा ने राज्य के नूंह, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी एवं गुरुग्राम जिले के किसानों को पहुंचने का संदेश दिया है।

यहां पर सभी जगह के करीब पांच हजार किसानों के एकत्रित होने की संभावना है। इस संबंध में मोर्चा की ओर से जिला पुलिस को अवगत करा दिया है। किसान आंदोलन में आंदोलनकारियों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए गुरुवार को दिल्ली मेट्रो ने अपनी सेवाओं में बदलाव किया है। दिल्ली से नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के सभी शहरों को जोड़ने वाली लाइनों पर बार्डर के दो स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवा दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी | 

उधर सुबह से ही गुरुग्राम के सरोल बॉर्डर पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग है | दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग के चलते सरोल बॉर्डर पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। इस बॉर्डर पर दिल्ली जाने वाले हर वाहनों की जांच की जा रही है, जिसके चलते लंबा जाम लगा है। वहीं दिल्ली से गुरुग्राम जाने वालों को परेशानी नहीं हो रही है।

दूसरी तरफ मेट्रो सेवाएं बंद होने से लोग अपने ऑफिस तक नहीं पहुंच पाए हैं और उन्हें काफी परेशानी हो रही है।यही नहीं दिल्ली-जम्मू हाईवे पर भी भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है | किसानों के आंदोलन को देखते हुए करनाल में करना झील के पास दिल्ली-जम्मू हाईवे पर भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। एक राहगीर ने बताया कि बॉर्डर कल रात से ही ब्लॉक है और यहां कई वाहन फंसे हैं।

दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा लगाई गई है | किसानों के प्रदर्शन  के जोर पकड़ते ही दिल्ली चलो मार्च के चलते दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर भी कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। फ़िलहाल प्रदर्शनकारियों को हटाने में रैपिड एक्शन फ़ोर्स भी जुटी है | इस बीच आंदोलन भड़कने के पीछे प्रभावी तत्वों की खोजबीन शुरू हो गई है |