
कोलकाता : – कोलकाता में आज उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च होना था। यह इवेंट आज शनिवार दोपहर में आयोजित किया गया था। इस दौरान भरे हाल में अचानक पुलिस के हस्तक्षेप से काफी हंगामा हुआ। दरअसल मौंके पर पहुंची पुलिस ने कार्यक्रम को रुकवा दिया। हालांकि ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया। यह ट्रेलर पहले तय समानुसार दोपहर 12 बजे रिलीज होना था पर कोलकाता पुलिस की कार्यवाही से उत्पन्न हंगामे के चलते कार्यक्रम बीच में ही रुक गया था। देर से ही सही फिल्म का ट्रेलर एक – ढेड़ घंटे देरी से रिलीज हुआ। कार्यक्रम में मौजूद विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी व एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारी आवाज को दबाया जा रहा है।

राजनीतिक दबाव में रद्द हुआ ट्रेलर लॉन्च इवेंट
पत्रकारों से रूबरू होते हुए विवेक अग्निहोत्री ने एक प्रमुख मूवी थिएटर चैन द्वारा ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम को लेकर ममता सरकार पर अप्रत्यक्ष हमला किया। उन्होंने न्यूज़ टुडे से हंगामे को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘फिल्म के ट्रेलर आमतौर पर सिनेमाघरों में लॉन्च किए जाते हैं। हमारी फिल्म का भी ऐसे ही होना था, लेकिन मैं जैसे ही अमेरिका से कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचा तो पता चला कि सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स श्रृंखलाओं में से एक ने कहा कि वे ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि बहुत अधिक राजनीतिक दबाव है।

उन्होंने बताया कि थिएटर मालिकों पर दबाव डाला जा रहा है। उनका कहना था कि अगर थियेटर मालिकों ने हमारी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया तो राजनीतिक उथल-पुथल होगी। ऐसा TMC सरकार की ओर से फरमान जारी कर थियेटर मालिकों को धमकाया गया है। अग्निहोत्री ने कहा कि फिर हमने एक अन्य मल्टीप्लेक्स से बात की तो उन्होंने भी कहा कि माफ कीजिए सर बहुत अधिक राजनीतिक दबाव है, हम ऐसा नहीं कर सकते। अगर हमें यह शुरू से पता होता, तो हम इतनी सारी टीमों और अभिनेताओं को लेकर यहां क्यों आते और इतना पैसा क्यों खर्च करते?’फिल्म निर्देशक ने यह भी कहा कि हमारी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि जब फिल्म बंगाल पर आधारित है तो इसका ट्रेलर भी तो यहीं लॉन्च होना चाहिए। मैं भी हार मानने वालों से नहीं हूं। फिल्म का ट्रेलर थिएटर की जगह होटल के बैंक्वेट हॉल में रिलीज हुआ। ऐसा पहली बार हो रहा है। लेकिन मैं जानना चाहता हूं हमारी आवाज दबने की कोशिश क्यों हो रही है।

विवेक ने सवाल किया कि आखिर सरकार को किस बात का डर है ? एक निजी होटल में पुलिस अधिकारियों से सिने कलाकारों के अलावा निर्देशक ने भी ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम को रद्द करने और व्यवधान डालने का कारण पूछा। इस पर कहा गया कि एक तरफ, मेरे खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। सत्ताधारी पार्टी के सदस्य ऐसा कर रहे हैं। इसके कारण पुलिस दबाव में है। विवेक ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कोई आम आदमी ऐसा कर रहा है, सरकार की ओर से ऐसा किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि फिल्म करेंट अफेयर्स और तथ्यों पर आधारित है। फिर भी कोलकाता के TMC कार्यकर्ता और मुख्यमंत्री ने पुलिस पर दबाव डाला है, जब हमने फिल्म की घोषणा की थी, मुख्यमंत्री ने धमकी दी थी कि हम बंगाल फाइल्स को यहां प्रवेश नहीं करने देंगे। तो सरकार किस बात से डर रही है? इस फिल्म में क्या मुद्दा है? फ़िलहाल, बंगाल फाइल्स का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, फिल्म अभी बाकी है, आगे क्या होगा ? वक्त ही बताएगा ?