Ankita Murder Case:अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद फिर बवाल ,परिजनों ने कहा – नहीं करेंगे अंतिम संस्कार  

0
11

ऋषिकेश : उत्तराखंड के ऋषिकेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में बवाल अब तक नहीं थम पाया है | पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद उसके परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है | परिजनों को जांच और न्याय का भरोसा देने के लिए प्रशासन की टीम मौजूद है | लेकिन शार्ट पीएम रिपोर्ट में परिजनों का पारा चढ़ा दिया है | इस रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता की मौत दम घुटने और डूबने से हुई है साथ ही शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. हालांकि, चोट कैसे लगी ये पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा. 

पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट के सामने आने के बाद आज अंकिता के अंतिम संस्कार को परिजनों ने रोक दिया गया है | उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए दोबारा पीएम कराने की मांग की. वहीं, प्रशासन परिजनों को आज ही अंतिम संस्कार कराने के लिए मनाने में जुटा है. अंकिता के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली भी पर सवाल उठाए हैं. परिजनों ने सवाल करते हुए पूछा, रिजॉर्ट को क्यों तोड़ा गया? परिजनों ने दावा करते हुए कहा सबूत मिटाने के लिए इस रिजॉर्ट को तोड़ा गया है.

उधर ,हत्याकांड को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सख्त रुख अपनाए हुए हैं | सीएम ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई हैं |  इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में जो भी अपराधी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस केस की फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए सुनवाई की जाएगी.