संघ दक्ष: आरएसएस की मैराथन बैठक, भाजपा के फीडबैक और योजना पर परिचर्चा, सरसंघचालक के चार दिवसीय प्रवास पर हुई बात,जानें पार्टी के कौन-कौन से बड़े नेता हुए शामिल…

0
13

भोपाल. प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने के बाद अब एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक्टिव मोड में है. संघ एक बार फिर से अपनी पुरानी शाखाओं को एक्टिव करने और उनके काम को विस्तार देने में जुट गया है. शुक्रवार को भोपाल में बीजेपी पदाधिकारियों और संघ पदाधिकारियों के बीच समन्वय बैठक हुई.बैठक करीब 4 घंटे तक चली जिसमें प्रदेश बीजेपी के कई बड़े नेता और प्रदेश प्रभारी मौजूद रहे. बैठक में संघ प्रमुख के उज्जैन दौरे को लेकर भी बातचीत की गई.

सांकेतिक चित्र

सूत्रों के मुताबिक बैठक में बीजेपी के हाल ही में संपन्न किए गए बूथ विस्तार महा अभियान, वर्तमान में चलाए जा रहे समर्पण निधि संग्रह अभियान समेत आने वाले दिनों में किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा हुई. पार्टी के पिछले 2 साल के कामकाज की समीक्षा भी की गई. माना जा रहा है कि संघ पदाधिकारियों और बीजेपी नेताओं के बीच हुई इस बड़ी बैठक में संगठन के कामों को विस्तार देने और इनमें तेजी लाने के लिए पुख्ता रणनीति तैयार की गई है.

सांकेतिक चित्र

बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत के 19 से 22 फरवरी तक के मालवा प्रांत के चार दिवसीय दौरे पर भी चर्चा हुई. भागवत उज्जैन में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके अलावा संघ के अनुषांगिक संगठनों के रुके हुए काम को पूरा करने और कोरोना काल में प्रभावित हुई संघ की गतिविधियों को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा की गई. खास बात यह है कि संघ 2025 में अपनी स्थापना की स्वर्ण जयंती मनाने जा रहा है.

सांकेतिक चित्र

गौरतलब है कि संघ पदाधिकारियों ने बीजेपी नेताओं से दो साल का फीड बैक लिया और आगे की प्लानिंग पूछी. बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव शामिल रहे. संघ पदाधिकारियों में मध्य भारत प्रांत के कई प्रचारक मौजूद थे.