बिलासपुर / रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगा दी गई है | नए नियमों के मुताबिक अब रेलवे पुलिसकर्मी वर्दी में रहते हुए सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने आरपीएफ के अधिकारियों और जवानों के लिए डायरेक्टिव-54 के तहत ये निर्देश दिए हैं | निर्देश पालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है | अनुशासन, गोपनीयता और दुष्प्रचार से बचने के लिए ये कदम उठाया गया है।
सोशल मीडिया में व्यक्तिगत अकाउंट इस्तेमाल करने के लिए 33 दिशा-निर्देश दिए गए हैं | इसमें सबसे अहम बात यह है कि आरपीएफ की वर्दी में वे अपनी फोटो नहीं लगा सकते और ना ही आरपीएफ लोगो या ऐसी कोई जगह का बैकग्राउंड लगा सकते हैं, जो कार्यस्थल के महत्वपूर्ण जगहों से संबंधित हो | उन्हें अपनी पहचान को पूरी तरह गोपनीय रखना है | ड्यूटी के समय धार्मिक संगठनों से जुड़ने और सहभागी बनने पर भी पाबंदी लगा दी गई है |
डीजी अरुण कुमार ने कहा कि आरपीएफ में अनुशासन जरूरी है | सोशल मीडिया में कुछ जवान अपनी फोटो डाल रहे थे, जिसमें बैकग्राउंड साफ नजर आ रहा था | सुरक्षा के लिहाज से गोपनीयता भंग हो रही थी, इसलिए सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है, जिसका पालन नहीं करने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी |
