दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आरपीएफ की कार्रवाई,66 दलाल गिरफ्तार,11 लाख रुपए के अवैध टिकट जब्त

0
17

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 1 से 31 मार्च तक प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर अवैध टिकट दलालों पर कार्रवाई की गई। तीनों मंडलों रायपुर, नागपुर, बिलासपुर में एक साथ अवैध टिकट दलालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अलग-अलग शहरों में छापेमारी में 61 प्रकरण दर्ज हुए। 66 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया। लगभग 11 लाख रुपए के अवैध टिकट जब्त हुए।

आरपीएफ के मुताबिक दलाल अपने-अपने व्यक्तिगत आईडी का दुरूपयोग करते हुए अवैध टिकट बना रहे हैं।आईआरसीटीसी के पोर्टल पर टिकट बनाकर अतिरिक्त लाभ लेकर तत्काल प्रीमियम एवं अन्य रिजर्वेशन टिकट बेचते हैं, जोकि धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है । इससे कई प्रकार के अवैध सॉफ्टवेयर का भी प्रयोग किया जाता है। साथ ही पीआरएस काउंटर पर भी टिकट दलाल सक्रिय रहते हैं। इन पर लगाम लगाने आगे भी अभियान जारी रहेगा।