बंगाल विधानसभा चुनाव में वाद-विवाद का दौर तेज़ ,TMC नेता बोले- ‘बीजेपी वाले दूध मांगेगे तो खीर देंगे, बंगाल मांगोगे तो चीर देंगे’

0
5

कोलकाता / पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं |एक ओर बीजेपी राज्‍य में 200 सीटें जीत लेने का दावा कर रही है तो दूसरी ओर सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस  खुद की जमीन बचाने की जुगत में लगी है |  टीएमसी के पांच और नेता शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं |  इस बीच टीएमसी नेता मदन मित्रा ने बंगाल में बीजेपी नेताओं पर बड़ा हमला किया है।  दरअसल हाल ही में टीएमसी के नेता मदन मित्रा ने एक चौकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, ‘अगर बीजेपी वाले दूध मांगते हैं तो खीर देंगे, लेकिन अगर बंगाल मांगेंगे तो चीर देंगे।’

इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने उत्तर 24 परगना में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, ‘मैं सुबह की मीटिंग में शामिल होऊंगा और शाम को मसाले लेकर आऊंगा।’ दरअसल मदन मित्रा उत्तर 24 परगना के अशोक नगर में एक मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं रात को राजनीति का मसाला लेकर आऊंगा, मैं ये नहीं कहूंगा कि ये मसाला क्या है। बीजेपी नेताओं को धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि जिस मसालेका इस्तेमाल तुमलोग कर रहे हो, हमलोग भी उसी मसाले का इस्तेमाल करेंगे।” मसाले से उनका तात्‍पर्य हथियार से है |  उसके अलावा उन्होंने बीजेपी नेताओं को हिंदी में धमकी दी और कहा, “आप दूध मांगोगे तो खीर देंगे, अगर बंगाल मांगे तो चीर देंगे।” आगे टीएमसी नेता मदन मित्रा ने यह भी कहा कि, ‘यदि मोदी चाहें तो मेरे खिलाफ केस फाइल कर सकते हैं।’

बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के कुछ अन्य पूर्व नेताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी में शामिल हुए हैं |  बनर्जी ने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी |  उनके साथ विधायक प्रबीर घोषाल और बैशाली डालमिया तथा हावड़ा के पूर्व मेयर रतिन चक्रवर्ती एक विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे और भाजपा के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की | अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता, राजीब बनर्जी, बैशाली डालमिया, प्रबीर घोषाल, रतिन चक्रवर्ती और रुद्रनील घोष आज नयी दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए | मुझे विश्वास है कि उनके शामिल होने से सोनार बांग्ला के लिए भाजपा की लड़ाई और मजबूत होगी.’

ये भी पढ़े : गांधी जी के बलिदान दिवस पर मदिरा प्रेमियों का नशामुक्ति ज्ञान , छत्तीसगढ़ में गांधी जी के सिद्धांतों का उड़ा मजाक , कलेक्टर से लेकर मंत्रियों ने नशाखोरी के दुष्परिणामों से लोगों को कराया वाकिफ , शराबबंदी के वादे से मुकरी सरकार की “शराब बंदी” पर चुप्पी और कैबिनेट मंत्री की “नशामुक्ति” की शपथ चर्चा में