रोड पर पलटी मुर्गा- मुर्गियों से भरी गाड़ी…… फिर लूटने के लिए लोगों के बीच मची मारामारी, देखे वीडियों

0
18

रिपोर्टर – सूरज सिन्हा

बेमेतरा / लूट की कई घटनाएं आपने जरूर देखी और सुनी होगी, लेकिन मुर्गा लूट की घटना अपने आप में बिल्कुल ही अनोखी है। दरअसल छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक अनोखी लूट देखने को मिली जहां लूट मचाने के लिए दो चार लोग नहीं बल्कि पूरी बस्ती ही पलट गई |

दरअसल पूरा मामला जिले के नवागढ़ बेमेतरा मुख्य मार्ग पर स्थित अतरिया गाव का है , जहां आईबी ग्रुप का पिकअप वाहन मुर्गा लेकर बेमेतरा से नवागढ़ की ओर जा रहे था , तभी रास्ते में अतरिया गांव के पास मोड़ में अचानक से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया | मुर्गो से भरी पिकअप वाहन की पलटने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो मुर्गी लूटने के लिए मानो लोगों की होड़ लग गई , देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और पिकअप से निकालकर मुर्गियों की लूट शुरू हो गई |