छत्तीसगढ़ के नवागढ़ स्थित प्राथमिक स्कूल में छत का मलबा गिरा , हादसे में दर्जन भर से ज्यादा बच्चे घायल 

0
11

सरगुजा । छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में नवागढ़ स्थित प्राथमिक स्कूल में शुक्रवार सुबह छत का मलबा क्लास में मौजूद बच्चों पर भरभरा कर गिर गया | इससे दर्जन भर से ज्यादा बच्चों के घायल होने की खबर है | बताया जा रहा है कि बच्चों को गंभीर चोटें आई है | सभी बच्चे कक्षा चौथी के बताये जा रहे है | फ़िलहाल सभी घायल बच्चों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है | 

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त बच्चे क्लास में पढाई कर रहे थे , इसी दौरान छत का मलबा अचानक बच्चों पर आ गिरा | चूँकि बच्चे काफी  छोटे है , लिहाजा उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला | फ़िलहाल सभी बच्चों का स्वास्थ्य केंद्र इलाज जारी है |