मस्ती की पाठशाला, रोमांस का तड़का इस अंदाज़ में, अपनी हसरत पूरी करने के लिए इस युवती ने चार्टर प्लेन कराया बुक, हजारों फीट की ऊंचाई पर बनाए संबंध…

0
13

नई दिल्ली वेब डेस्क:- नौजवान युवक युवतियां अपनी हसरत पूरी करने के लिए गाहे बगाहे ऐसा कदम उठा लेते हैं जो सुर्ख़ियों में आ जाता है. ऐसे ही एक युवती ने किराए पर प्‍लेन लिया, फिर उस प्‍लेन में जाकर अपने पार्टनर के साथ रोमांस किया.फ्लाइट में सेक्स को लेकर दुनियाभर में Mile High Club टर्म का इस्तेमाल किया जाता है. फ्लाइट में सेक्स करने वाले लोग खुद को इस क्लब का सदस्य बताते हैं. इसी अनौपचारिक क्लब में अब कजुमी शामिल हो गई हैं. वो अपने पार्टनर के साथ 45 मिनट तक प्‍लेन में रहे. इसके लिए उन्होंने करीब 74 हजार रुपए का खर्चा किया.

हवा में रोमांस के लिए अमेरिका की कई कंपनियां कपल को विमान किराए पर उपलब्ध कराती है.लव क्लाउड नाम की एक कंपनी 45 मिनट की ऐसी फ्लाइट के लिए करीब 74 हजार रुपये चार्ज करती है. वहीं, अगर कोई कपल विमान में ही शादी करना चाहे तो कंपनी इसके लिए 89 हजार रुपये लेती है. वहीं खाने के लिए 7400 रुपये अलग से देने होते हैं.अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली 24 साल की मॉडल कजुमी स्क्वीर्ट्स ने कहा कि अमेरिका के ऊपर उड़ते हुए उन्होंने पार्टनर के साथ यादगार रोमांस किया था.  
 

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, कजुमी ने बताया कि हजारों फीट की ऊंचाई पर रोमांस करने के लिए उन्हें विमान किराए पर देने वाली एजेंसी को मुश्किल से तैयार करना पड़ा. उन्होंने इस अनुभव को काफी रोमांचक बताया. कजुमी स्क्वीर्ट्स ने बताया कि उन्होंने अपने रोमांटिक अनुभव को कैमरे में भी कैद किया.