
भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे भरोसेमंद और सफल सितारे – रोहित शर्मा और विराट कोहली – अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर चर्चाओं के केंद्र में हैं। अगले वर्ल्ड कप में जब भारत दक्षिण अफ्रीका में खेलेगा, तब तक रोहित लगभग 40 और विराट 38 वर्ष के हो चुके होंगे। ऐसे में BCCI अब भविष्य की योजना पर विचार कर रही है।
क्या कहते हैं सूत्र?
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, BCCI फिलहाल “देखो और इंतजार करो” की नीति पर है। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा,
“रोहित और विराट का टीम में योगदान अविश्वसनीय रहा है, लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि 2027 तक वे फॉर्म और फिटनेस बनाए रखें।”
युवा खिलाड़ियों की दस्तक
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज़ में युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। इससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि BCCI नई प्रतिभाओं को मौका देने के मूड में है। बोर्ड का मानना है कि अगले दो साल युवाओं को तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
गावस्कर ने जताई आशंका
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी अपनी राय दी है:
“मुझे नहीं लगता कि रोहित और विराट 2027 में खेलेंगे, लेकिन अगर वे तब तक शानदार फॉर्म में रहते हैं, तो उन्हें बाहर करना मुश्किल होगा।”
क्या ये अंत की शुरुआत है?
हालांकि कोहली और रोहित आज भी शानदार फॉर्म में हैं और उनकी फिटनेस लेवल अनुकरणीय है, लेकिन 2027 तक की राह लंबी है। चयनकर्ताओं के लिए यह तय करना चुनौती होगा कि वे अनुभव को तरजीह दें या भविष्य को।