सलमान की फिल्म ‘रेडी’ के ‘छोटे अमर चौधरी’ मोहित बघेल का निधन, दोस्त की खबर सुनकर टूट गए रोहन मेहरा, लिखा- ‘हो सके तो लौट आओ दोस्त’   

0
12

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / बॉलीवुड के युवा कलाकार मोहित बघेल का शनिवार को निधन हो गया। वह करीब 27 साल के थे और कैंसर से जंग लड़ रहे थे। मोहित के निधन की खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। बिग बॉस के प्रतियोगी रहे रोहन मेहरा के साथ मोहित की बहुत अच्छी दोस्ती थी। दोस्त की मौत की खबर सुनकर रोहन भी दुखी हो गए।

रोहन मेहरा ने मोहित बघेल की कई तस्वीरें साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा है। रोहन ने लिखा, ‘मेरा एकमात्र दोस्त जिस पर मैं भरोसा कर सकता था वो हमेशा के लिए चला गया है। यह अविश्वसनीय और दिल तोड़ने वाला है। मुझे अभी भी याद है कि जब हम अपनी फिल्म युवा की शूटिंग के दौरान सात साल पहले पहली बार मिले थे तो हम कैसे घुलमिल गए थे।’

https://www.instagram.com/p/CAhx9HwFhMI/?utm_source=ig_web_copy_link

रोहन ने आगे लिखा, ‘सीक्रेट साझा करने से लेकर एक- दूसरे का समर्थन करने तक, तुम हमेशा मेरे लिए भाई थे। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे मोहित बघेल। मैं तुम्हें याद करूंगा भाई। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे, हो सके तो लौट आओ।’

मोहित ने अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ उनकी फिल्म जबरिया जोड़ी में काम किया था। मोहित के निधन पर परिणीति ने दुखी होते हुए ट्वीट किया, ‘मैं जिनके भी साथ काम कर चुकी हूं, मोहित उन में शामिल सबसे अच्छे लोगों में से एक थे। हमेशा खुश, सकारात्मक और प्रेरित करने वालों में से थे।’

मोहित बघेल का जन्म उत्तर प्रदेश के मथुरा में सात जून साल 1993 को हुआ था। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी। उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडी के तौर पर अपने करियर की शुरुआत ‘छोटे मियां’ शो से की थी। इस शो में उनकी कॉमेडी को दर्शकों ने काफी पसंद किया, हालांकि इसके बाद भी मोहित बघेल का संघर्ष लगातार जारी रहा था। मोहित को असली पहचान सलमान खान के साथ फिल्म रेडी से मिली।

ये भी पढ़े : 74 वर्षीय अभिनेता किरण कुमार कोरोना पॉजिटिव, हुए होम क्वारनटीन