‘डू यू लव मी’ गाने पर इंसानों की तरह थिरकते रोबोट, दुनियाभर में बना चर्चा का केंद्र, अब तक 2.3 करोड़ व्यूज, देखें वीडियो

0
10

वायरल / इंसानों की तरह म्यूजिक की धुन पर जैसे थिरकते रोबोट्स का एक वीडियो इन दिनों दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बन हुआ है। रोबोट्स की कोरियोग्राफी में इंजीनियर्स को डेढ़ साल लगे। उसके बाद रोबोट का 1962 के गाने ‘डू यू लव मी’ पर तीन मिनट का डांस वीडियो बना। वीडियो अब तक 2.3 करोड़ लोगों ने देखा। मेकर्स के मुताबिक, ये रोबोट्स थिरकने के अलावा और भी कई तरह के काम करने में निपुण हैं।

रोबोट निर्माता बोस्टन डायनेमिक्स के ह्यूमनाइड एटलस रिसर्च के रोबोट सिर्फ थिरकते ही नहीं है। इनको आलू को मसलते हुए देखने के साथ गोदाम से सामान उठाने और ट्रक में उसे लादते हुए भी देखा जा सकता है। कंपनी के संस्थापक मार्क रेबर्ट का कहना है कि रोबोट बनाने वाले लोग कितना कुछ सीख सकते हैं ये बहुत अहम होता है। वे कहते हैं कि रोबोट को तैयार करने के बीच उसमें बदलाव करना, उसे मजबूत बनाना और उसमें कुछ अलग करना उसके निर्माण प्रक्रिया का सबसे अहम हिस्सा होता है जिससे उसकी काम करने की क्षमता बढ़ती है। यही रोबोट डिजाइनिंग का अहम हिस्सा है जिसके लिए इंजीनियर कड़ी मेहनत करते हैं।

मार्क का कहना है कि रोबोट को सिखाना या प्रशिक्षण देना सबसे बड़ी चुनौती होती है। अगर बात डांस की हो तो ये और कठिन है क्योंकि इसमें संतुलन की अहम भूमिका होती है। बोस्टन डायनेमिक्स के इंजीनियरों ने ऐसी तकनीक विकसित की जिससे रोबोट डांस के दौरान उछलने-कूदने के बीच संतुलन बनाकर रख पाते हैं और नुकसान से बचा जाता है।

रोबोट को डांस करते हुए देख लोग हैरान रह गए। कुछ लोगों ने तो ये तो कमेंट किया कि उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है। वहीं कुछ लोगों ने इसे बनाने वाले लोगों के लिए ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया कि ये कंप्यूटर निर्मित चित्र है जबकि ऐसा बिलकुल नहीं था, ये रोबोट हैं जो धुन पर इंसानों की तरह थिरकते हैं।